रिपोर्ट-निशा राठौड़
उदयपुर. सिटी पैलेस के ऐतिहासिक जनाना महल के लक्ष्मी चौक में महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन का 39वां वार्षिक विद्यार्थी सम्मान समर्पण समारोह हुआ. फाउंडेशन के ट्रस्टी महाराज कुमार साहिब डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने समारोह का विधिवत शुभारंभ किया. खास बात यह है कि समारोह में पहली बार गौ संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. इसके चलते प्रशस्ति पत्रों को गौ माता के गोबर से निर्मित करवा गया. फाउंडेशन के ट्रस्टी डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने भामाशाह सम्मान से 57, महाराणा राज सिंह सम्मान से 8 और महाराणा फतह सिंह सम्मान से 117 विद्यार्थियों को सम्मानित किया.
गोबर से निर्मित कागज पर तैयार किए गए प्रशस्ति पत्र
39वें सम्मान समारोह फाउंडेशन के ट्रस्टी डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बताया कि इस वर्ष सम्मान समारोह में लगभग सभी ईको-फ्रेंडली उत्पाद ही उपयोग में लिए गए है. इस वर्ष गाय के गोबर से तैयार पेपर का प्रयोग करते हुए विद्यार्थियों के प्रमाण-पत्र तैयार करवाए हैं, जो पूर्णतया ईको-फ्रेंडली उत्पाद है. इस तरह हम प्रतिवर्ष पेपर और इनसे बनने वाले प्रोडक्ट्स के लिए लाखों वृक्षों को कटने से बचा सकते हैं.
मेवाड़ ने बताया कि पर्यावरण संबंधी कई समस्याओं से स्वतः ही मुक्ति पाई जा सकती है. ऐसे ईको-फ्रेंडली उत्पाद जो पर्यावरण और हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए भी लाभप्रद है, हमें उनका उपयोग कर उन्हें बढ़ावा देना चाहिए. इसी प्रकार हम हमारी गोशालाओं को भी आत्मनिर्भर बना सकते हैं. साथ ही फाउण्डेशन के ट्रस्टी डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान करते हुए खुशी जताई और कहा कि ऐसी प्रतिभाओं के सम्मान से हमारा सम्मान बढ़ता है जो संसाधनों के अभाव के बावजूद कुछ ना कुछ नया कर गुजरते हैं. ऐसी विशिष्ठ बाल प्रतिभाओं के हौंसलों को नमन किया.
.
Tags: Latest hindi news, Rajasthan news, Udaipur news
WTC Final में टॉस होगा बॉस, वजह- जुलाई के आधे से अधिक मैच का रिजल्ट देख लीजिए, जून में पहली बार कोई टेस्ट
WTC Final: इंग्लैंड की पिच पर कैसा है रोहित शर्मा और पैट कमिंस का रिकॉर्ड? कौन है ज्यादा बेहतर, देखें आंकड़े
'आपसे लड़कियां नफरत करेंगी, नहीं करेंगी आपके साथ काम', जब हीरो आर माधवन से कही गई ये बात लेकिन..