महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) पर दिए गए विवादित बयान के बाद राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर शहर के विधायक गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) का विरोध लगातार जारी है. बीजेपी नेता कटारिया आमजन के निशाने पर हैं कई लोग उन्हें धमकियां भी दे चुके है. लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है.
कटारिया ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का परिवाद उदयपुर रेंज के आईजी को डाक के जरिये भेजा है. आईजी के निर्देश पर सुखेर थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आईपीसी की धारा-506 और 66 आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है.
कटारिया की ओर से पुलिस को भेजे गए परिवाद में बताया गया कि उन्होंने 12 अप्रैल को राजसमंद के कुंवारिया गांव में चुनाव प्रचार के दौरान महाराणा प्रताप के लिए कुछ शब्दों का प्रयोग किया था. उसके बाद लगातार उन्हें सोशल मीडिया, मैसेज और फोन पर धमकियां मिल रही है. कटारिया ने बताया कि वह महाराणा प्रताप के लिए चयन किए गए शब्दों को लेकर वे 3 बार माफी मांग चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही है.
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान महाराणा प्रताप के लिए विवादित शब्दों का प्रयोग करने के बाद गुलाबचंद कटारिया प्रदेशभर में लोगों के निशाने चल रहे हैं. हालांकि कटारिया ने 15 दिन में तीन बार माफी मांग कर अपने द्वारा चयन किए गए शब्दों को गलत बता चुके हैं. उनका कहना था कि महाराणा प्रताप के प्रति उनके भाव बिल्कुल सही है.
हालांकि इस बयान के बाद कांग्रेस और अन्य लोगों ने गुलाबचंद कटारिया को जमकर निशाने पर लिया. लगातार कटारिया को सभी टारगेट कर रहे हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कटारिया को धमकी देने के साथ ही अपशब्द भरे वीडियो भी पोस्ट किये हैं. पिछले 15 दिनों से ऐसे हजारों संदेश मिलने के बाद अब गुलाबचंद कटारिया ने कानून की शरण में जाना उचित समझा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 10:33 IST