तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश के
ने उदयपुर रेंज के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली. बैठक में स्पेशल डीजीपी एन आर के रेड्डी भी मौजूद रहे. संभागीय आयुक्त कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुई बैठक में उदयपुर रेंज के आईजी विशाल बंसल के अलावा उदयपुर, चित्तौड़गढ, प्रतापगढ, राजसमंद, डूंगरपुर और बांसवाडा जिलों के एसपी के साथ सभी जिलो के दो-दो डीएसपी भी मौजूद रहे.
सभी जिलो के अधिकारियों ने डीजीपी के सामने अपने- अपने जिलों की चुनाव तैयारियों से जुड़ा प्रजेंटेशन पेश किया. बैठक के बाद डीजीपी ने रेंज अधिकारियों की तैयारियों पर संतोष जताया और साफ किया कि प्रदेश की पुलिस चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सफल होगी.
डीजीपी ने साफ किया कि पुलिस चुनावों से पहले आपराधिक गतिविधियों से जुड़े हर पहलुओं पर निगाहें बनाए रखती हैं, ऐेसे में जिलावार अधिकारियों को पुराने आपराधिक मामलों का निस्तारण, चुनाव संबंधी पुराने मामलों का निस्तारण सहित अन्य सभी पहलुओं की समीक्षा करते रहनी होगी. इसका मतलब चुनाव संपन्न होने तक सबकी संदिग्ध गतिविधियों पर निगाहें गड़ाए रखना होगा ताकि कोई गड़बड़ी नहीं हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 23, 2018, 00:45 IST