उदयपुर में दीवाली पर खरीदी के ट्रेंड से व्यापारियों में संतुष्टि है.
रिपोर्ट – निशा राठौड़
उदयपुर. दीवाली इस बार संभाग के व्यापारियों के लिए नई खुशियां लाने वाली है. धनतेरस और दीवाली के मौके पर सोने चांद के अलावा भी लोग शुभ मुहूर्त होने के चलते कई तरह की चीज़ों की खरीदारी करते हैं. उदयपुर में ऑटोमोबाइल्स, इल्क्ट्रोनिक्स, मोबाइल फोन, स्टील बर्तन आदि के साथ ही सर्राफा व्यापार में जिस तरह उछाल देखने को मिल रहा है, उससे बाज़ार को उम्मीद है कि इस बार त्योहार पर यह व्यापार करीब 100 करोड़ के पार पहुंच जाएगा.
उदयपुर के हिंद इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश जैन की मानें तो त्योहार पर 10 करोड़ की खरीदी संभाग स्तर पर संभव है. उन्होंने बताया इस बार ग्राहक मुख्य रूप से टीवी, फ्रिज, माइक्रोवेव, वॉशिंग मशीन की खरीदी के लिए आ रहे हैं. इस साल धनतेरस और दीवाली से पहले एडवांस बुकिंग भी अच्छी हुई है. अभी तक करीब 5 से 7 करोड़ व्यापार हो चुका है और संभाग की बात की जाए तो 10 करोड़ का आंकड़ा कहीं नहीं गया.
संभाग में ऑटोमोबाइल्स व्यापारियों के चहरे भी चमक रहे हैं. उदयपुर के रॉयल मोटर्स के संचालक और ऑटोमोबाइल्स व्यापार संघ के अध्यक्ष शब्बीर भाई के मुताबिक इस साल 30 से 40 प्रतिशत का उछाल साफ है. धनतेरस और दीवाली के पहले से बुकिंग है. दीवाली को लेकर कई प्रकार के आकर्षक ऑफर्स भी कंपनियां दे रही हैं. कैशबैक, डिस्काउंट, गिफ्ट्स भी दिए जा रहे हैं. टू व्हीलर्स की बात की जाए तो 12 करोड़ की बुकिंग अभी तक हो चुकी है. फोर व्हीलर्स को लेकर अनुमान है कि करीब 30 करोड़ के पार बुकिंग है.
मोबाइल फोन के मार्केट ट्रेंड बता रहे हैं कि यहां भी अच्छी खासी बढ़त है. उदयपुर में पैरागॉन मोबाइल संचालक पुष्पेंद्र जैन ने कहा इस बार विभिन्न कंपनियों के साथ एप्पल आईफोन की डिमांड बढ़ी है. लैपटॉप, आईपेड, कंप्यूटर की मांग में भी तेज़ी दिख रही है. कुल मिलाकर उदयपुर संभाग में इस बार त्योहार पर व्यापार 100 करोड़ के पार होने की उम्मीद है.
.
Tags: Business, Diwali Celebration, Udaipur news