प्रदेश की उच्च शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी आज उदयपुर के दौरे पर रही. इस दौरान मंत्री किरण माहेश्वरी ने मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के एमएड और बीएड के अभ्यर्थियों के लिए अस्थाई रूप से तैयार किये गये शिक्षा भवन का उद्घाटन किया.
के आर्ट्स कॉलेज में बनाए गये इस भवन सत्र से स्टूडेंट्स पहली बार एमएड और बीएड का अध्यन करेंगे. उद्घाटन समारोह के मौके पर उच्च मंत्री किरण माहेश्वरी ने अपने संबोधन में अध्यापन क्षेत्र में इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए इसे राज्य सरकार का बेहद महत्वपूर्ण कदम बताया. इस मौके पर सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी शर्मा, एमपीयुटी के कुलपति उमाशंकर शर्मा और बीएड फेकल्टी की डीएन साधना कोठारी सहित विश्वविद्यालय के कई प्रोफसर्स और स्टूडेन्ट्स भी मौजूद रहे.
मीडिया से बात करते हुए मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से 20 वर्ल्ड क्लास युनिवर्सिटी के प्रस्ताव को लेकर राज्य का उच्च शिक्षा विभाग जयपुर की राजस्थान युनिवर्सिटी और उदयपुर की सुखाडिया युनिवर्सिटी को तय मापदण्डो में लाते हुए इस काम कर रहा है. ऐसा करने का मकसद बेहतर मापदण्डों के साथ विकास में केन्द्र सरकार की भी ज्यादा मदद मिलना एक कारण है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 11, 2017, 14:23 IST