होम /न्यूज /राजस्थान /Agriculture News: पारंपरिक खेती के साथ किसान कर रहे औषधीय पौधों की खेती, खूब हो रहा मुनाफा

Agriculture News: पारंपरिक खेती के साथ किसान कर रहे औषधीय पौधों की खेती, खूब हो रहा मुनाफा

X
किसान

किसान बालू दास वैष्णव 

किसान बालू दास वैष्णव ने बताया कि उनके यहां पर पहले पारंपरिक खेती के रूप में मक्का, गेहूं, चने की खेती किया करते थे. ले ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: निशा राठौड
उदयपुर.
प्रदेश में अब किसान पारंपरिक खेती के साथ ही अब औषधीय पौधों की खेती भी कर रहे हैं. जिसमें विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों की खेती कर किसानअतिरिक्त लाभ कमा रहे हैं. कुछ ऐसा ही उदयपुर संभाग के काकरोली गांव में रहने वाले किसान बालू दास वैष्णव ने भी किया है. बालूदास ने अपने खेतों में लेमन ग्रास की खेती कर उसका विक्रय करना शुरू किया. इससे इन्हें महीने के करीब 20हजार से ₹25000 अतिरिक्त आय प्राप्त हो रही है.

किसान बालू दास वैष्णव ने बताया कि उनके यहां पर पहले पारंपरिक खेती के रूप में मक्का, गेहूं, चने की खेती किया करते थे. लेकिन इसके बाद उन्हें लेमन ग्रास के बारे में पता चला और उन्होंने पिछले 1 साल से लेमन ग्रास की खेती करना शुरू किया. अपने खेत पर पारंपरिक फसलों के साथ ही किनारे पर लेमनग्रास के पौधों की खेती यह कर रहे है. इससे इन्हें फसलों के अलावा अतिरिक्त आय प्राप्त हो रही है.

तिलक ट्रेडिंग्स करके बनाई अपनी फर्म
बालू दास वैष्णव ने बताया कि वह न सिर्फ लेमन ग्रास की खेती कर रहे है. बल्कि अपनी खुद की तिलक ट्रेडिंग कंपनी बनाकर लेमन ग्रास प्रोडक्ट भी बाजार में बेच रहे हैं. वह लेमनग्रास टी के साथ लेमनग्रास ऑयल भी बाजार में बेच रहे है. जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिल रहा है. लेमन ग्रास ऑयल की बाज़ार में इन दिनों बढ़ी है.

क्या है लेमनग्रास और इसके फायदे
लेमन ग्रास एक औषधीय पौधा है, यह घास जैसा ही दिखता है, बस इसकी लंबाई आम घास से ज्यादा होती है. वहीं, इसकी महक नींबू जैसी होती है और इसका ज्यादातर उपयोग चाय में अदरक की तरह किया जाता है. इसके अलावा, दवा के रूप में लेमन ग्रास ऑयल का उपयोग भी सालों से किया जाता आ रहा है. इसमें लगभग 75 प्रतिशत सिट्रालपाया जाता है, जिसकी वजह से इसकी खुशबू भी नींबू जैसी होती है. लेमन ग्रास तेल का उपयोग सौंदर्य उत्पाद और पेय पदार्थों में किया जाता है.

Tags: Rajasthan news, Udaipur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें