उदयपुर में खुदकुशी करने वाला रायसा घर पर ही छोटी सी दुकान चलाता था.
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) जिले के कोटड़ा से एक सनसनीखेज (Sensational) खबर सामने आई है. यहां एक घर में चार शव फंदे से लटके मिले. दिल को दहला देने वाली इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस भी आनन-फानन में दौड़कर वहां पहुंची. हालात देखकर पुलिस के पैरों तले से भी जमीन खिसक गई. बाद में पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. वहां शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया. इलाके में जिस किसी ने भी इस घटना के बारे में सुना तो वह सकते में आ गया.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संभवतया पिता ने अपने तीन बच्चों को मौत के घाट उतारकर बाद में खुद भी फांसी लगा ली. यह परिवार आर्थिक तंगी का शिकार बताया जा रहा है. आशंका का जताई जा रही है कि इसी के चलते घर के मुखिया ने यह घातक कदम उठाया. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा.
मामेर के नाकोला गांव में हुई ये बड़ी वारदात
उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि घटना उदयपुर के कोटड़ा थाना इलाके मामेर के नाकोला गांव में सोमवार रात को हुई थी. वहां एक शख्स ने सुसाइड कर लिया. उससे पहले अपने 3 बच्चों को फांसी का फंदा लगाकर उनकी हत्या कर दी. फिर खुद ने भी फांसी का फंदा लगा लिया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय कोटड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची आलाधिकारियों को इसकी सूचना दी. जांच में सामने आया है कि मृतक की पत्नी का पूर्व में निधन हो चुका है. फिलहाल आत्महत्या करने के पीछे के कारणों का स्पष्ट खुलासा अभी नहीं हो पाया है.
उदयपुर में पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात
एसपी शर्मा ने कहा कि मामले की जांच के लिए अधिकारी जुटे हुए हैं. प्राथमिक तौर पर मामला हत्या के बाद आत्महत्या का लग रहा है. मृतकों में 45 वर्षीय रायसा, उसका 15 साल का बेटा और 12 तथा पांच साल की दो बेटियां शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि उदयपुर जिले में इससे पहले भी इसी तरह की बड़ी वारदात सामने आ चुकी है. बीते वर्ष उदयपुर के गोगुंदा थाना इलाके में एक युवक ने अपनी पत्नी और चार मासूम बेटों की हत्या करने के बाद खुद भी मौत के गले लगा लिया था.
.
Tags: Crime News, Murder case, Rajasthan news, Suicide Case, Udaipur news