करवा चौथ के अवसर पर विवाहिताएं अपने पति की लम्बी उम्र लिए व्रत रखती हैं. वहीं चित्तौड़गढ में कुछ पतियों ने अपनी पत्नी की लम्बी उम्र की कामना के लिये रक्तदान कर एक अनूठी मिसाल पेश की है.
के पर्व हर हमेशा महिलाएं पति की लम्बी उम्र की कामना को लेकर व्रत रखती हैं. ऐसे में शहर के कुछ पतियों ने अपनी पत्नियों को आज के दिन कुछ अलग उपहार देने की सोच के चलते जिला मुख्यालय स्थित चिकित्सालय में रक्तदान किया. इससे पत्नी की लम्बी उम्र के साथ-साथ दिए गए रक्त से भी किसी और की भी जान बचाई जा सके.
करीब दो दर्जन पतियों ने अपनी पत्नियों की मौजूदगी में रक्तदान करते हुए इस पर्व को मनाने का अलग तरीका अपने आप में अनूठा कहा जा सकता है. रक्तदान करने वाले शिव सक्सेना ने कहा "करवा चौथ के दिन हमेशा पत्नियां अपने पतियो के लिए उपवास करती हैं. इस बार मैंने सोचा कि रक्तदान कर अपनी पत्नी के लिए कुछ खास किया जाए."
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 08, 2017, 16:46 IST