प्रदेश की उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी गुरुवार को उदयपुर दौरे पर रहीं. इस दौरान मंत्री माहेश्वरी ने सुखाड़िया विश्वविद्यालय में लघु उद्योगों से युवाओं को जोड़ने के लिए एक सेंटर का शिलान्यास किया.
'सेंटर फॉर एन्टरप्रेन्योर्शिप एंड स्मॉल बिजनेस डवलपमेंटर'(SBDC)) के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति जेपी शर्मा, भवन निर्माण उप समिति के अध्यक्ष विजय श्रीमाली, एफएमएस डीन अनिल कोठारी, लॉ कॉलेज डीन आनन्द पालीवाल सहित विश्वविद्यालय प्रबंधन से जुडे़ लोग मौजूद रहे.
एफएमएस परिसर में बनने वाले इस सेंटर को साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. इसमें दो करोड़ रूपए रूसा द्वारा और डेढ़ करोड़ रूपए विश्वविद्यालय के विकास फंड से खर्च होंगे.
माहेश्वरी ने इस मौके पर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय के युवाओं को प्रधानमंत्री मोदी के स्टार्टअप योजना से जोड़ने और लघु उद्योगों के प्रति प्रेरित करने के लिए प्रयास करने की बात कही.
किरण माहेश्वरी ने कहा कि यह सेंटर युवाओं को व्यापार की ओर प्रेरित करेगा और उन्हें अपने पांव पर खड़ा करने में मदद करेगा. माहेश्वरी के कार्यक्रम के दौरान सुक्ष्म वस्तुओं के कलाकार चन्द्रप्रकाश चित्तौड़ा ने किरण माहेश्वरी को आधे सेंटीमीटर की डायरी में बनाई गई उनकी जीवनी भेंट की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 05, 2017, 20:02 IST