राजस्थान सरकार के ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) का मंगलवार से उदयपुर में आयोजन होने जा रहा है.
आगामी तीन दिन तक होने वाले इस आयोजन में इस बार स्मार्ट फार्म किसानों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे. ग्राम में इन स्मार्ट फार्म में फोरेस्ट प्रोडक्ट, हाइब्रिड मक्का के बीज उत्पादन की तकनीक, पर्ल कल्चर, सोयाबीन के प्रोसेस्ड खाद्य उत्पाद, ‘आर्गेनिक डूंगरपुर‘ ध्यान आकर्षित करेंगे.
राजस्थान की प्रमुख शासन सचिव(कृषि) नीलकमल दरबारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान (एमजेएसए) के बारे में भी यहां किसानों के लिए खास जानकारी होगी.
बता दें कि ‘ग्राम‘ उदयपुर का आयोजन राजस्थान सरकार और फैडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फिक्की) की ओर से उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 7 से 9 नवम्बर तक किया जाएगा.
दरबारी ने बताया कि 1200 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला स्मार्ट फार्म ‘कृषि आय दोगुना करने‘ की थीम पर आधारित होगा. यहां राजस्थान सरकार की विभिन्न रणनीतियों को प्रदर्शित किया जाएगा. इन रणनीतियों में ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप‘ (बूंद-बूंद सिंचाई, जल संरक्षण और एमजेएसए के माध्यम से), मृदा स्वास्थ्य (मृदा जांच प्रयोगशालाओं, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और आर्गेनिक खेती के माध्यम से), कटाई पश्चात् कम नुकसान और मूल्य संवर्धन (प्रोसेसिंग तकनीक और विभिन्न फसलों से प्राप्त उत्पादों के माध्यम से), ई-नाम के माध्यम से नेशनल फार्म मार्केटिंग (इलेक्ट्रोनिक - नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट के जरिए) और अन्य सहायक कृषि गतिविधियों (डेयरी, मधुमक्खी पालन, मछली पालन, मशरूम उत्पादन और पशुपालन के माध्यम से)शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 06, 2017, 16:58 IST