होम /न्यूज /राजस्थान /Gold-Silve Rate in Udaipur: सोने और चांदी में बड़े उछाल के बाद फिर गिरावट, जाने आज के भाव

Gold-Silve Rate in Udaipur: सोने और चांदी में बड़े उछाल के बाद फिर गिरावट, जाने आज के भाव

गोल्ड प्राइज उदयपुर 

गोल्ड प्राइज उदयपुर 

Bullion Market: सोने को कीमत में बुधवार को 920 रुपए की गिरावट आई, तो चांदी की कीमत में भी 500 रुपए नरमी रही. बुधवार को ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : निशा राठौड

उदयपुर. शादी के सीजन के साथ ही सोने और चांदी के भावों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. सोने को कीमत में 920 रुपए की गिरावट आई, तो चांदी की कीमत में भी 500 रुपए नरमी रही. बुधवार को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 58400 रुपए है जबकि 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 54000 रुपए है. चांदी (99) की कीमत 67230 रुपए तो 18 कैरेट चांदी की कीमत 44600 रुपए रही.

इससे पहले सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 59250 रुपए रही, वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 54790 रुपए थी. चांदी (99) की कीमत 67300 रुपए प्रति किलो थी जबकि18 कैरेट चांदी की कीमत 45260 रुपए रही.

सर्राफा व्यवसायी अनिल पलोद ने बताया कि जेवरात सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव आ रहा है. सोमवार को जेवराती सोने का भाव 59500 रुपए और चांदी का भाव 68450 रुपए था. जिसमें 3 प्रतिशत जीएसटी को अतिरिक्त शामिल किया गया. इसके साथ ही रिटेल व्यापार में मेकिंग चार्ज व्यापारी द्वारा जोड़े गए.

उदयपुर की पोरवाल ज्वेलर्स के संचालक राजेंद्र जैन ने बताया कि शादी ब्याह के चलते इन दिनों सोने और चांदी की खरीद फिर से बढ़ी है. बाजारों में ग्राहकों का अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है. लेकिन कंपनी चीजों को ग्राहक अधिक पसंद कर रहे हैं.

Tags: Gold price News, Silver Price Today, Udaipur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें