गोल्ड प्राइज उदयपुर
रिपोर्ट: निशा राठौड़
उदयपुर.बढ़ती गर्मी के साथ हीसोने और चांदी के भाव में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है. गुरुवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में बड़े बदलाव आए है. गुरुवार को सोने के भाव में 470 रूपए को बढ़ोतरी देखनेको मिली है. वही चांदी के भाव में भी 450 रुपए को बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को 24कैरेट प्रति दस ग्राम सोने के दाम 59100 रुपए,22 कैरेट प्रति दस ग्राम सोने की क़ीमत 54640 रुपए रहा. वही चांदी (99) प्रत किलो की कीमत 59100 रुपएओर 18 कैरेट चांदी प्रति किलो की कीमत 45140 रुपए रही..
वही बुधवार को सोने और चांदी की कीमत बात की जावे तो 24 कैरेट सोने को कीमत 58700 रुपए था और 22 कैरेट सोने की क़ीमत 54330 रूपए रही. वही चांदी (99) की क़ीमत की बात की जावे 68700 रुपए और 18 कैरेट चांदी की कीमत 45140 रुपए रही.
उदयपुर सर्राफा व्यवसाई राजेंद्र पोरवाल ने बताया किअप्रैल और मई महिने में शादियों का सीजन है और इसी के चलते बाजारों में भी रौनक नजर आ रही है. बाजारों में सोने और की चांदी की कीमतों में 500 या 1000 रुपए की घटत-बढ़तदेखने को मिल रही है. लेकिन सोने के बने आभूषण खास तौर पर पसंद किए जा रहे है. सोने और चांदी की बनी कम वजनी चीज को अधिक पसन्द किया जा रहा है.
.
Tags: Rajasthan news, Udaipur news
रोहित शर्मा ने बयान से मचाई सनसनी, दुनियाभर के कप्तानों को दे डाली चुनौती, खुले आम कर दिया बड़ा ऐलान
Honda की नई एसयूएवी ने मारी एंट्री, Creta-Seltos खरीदने वाले अब पछताएंगे, इंजन-फीचर्स सभी मामले में शानदार
ना विराट कोहली...ना ही रोहित शर्मा, छुपा रुस्तम बैटर की WTC में दहशत, ठोके 34 चौके बनाया सबसे बड़ा स्कोर