होम /न्यूज /राजस्थान /Udaipur Weather: उदयपुर शहर में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, सड़कों पर जमी बर्फ, जानें मौसम का हाल

Udaipur Weather: उदयपुर शहर में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, सड़कों पर जमी बर्फ, जानें मौसम का हाल

Udaipur News: पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में 26 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव और कई जिलों में मावठ की बारिश की संभावन ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: निशा राठौड़

उदयपुर. झीलों की नगरी लेक सिटी उदयपुर में शनिवार शाम से ही अचानक आई बारिश ने मौसम को बदल कर रख दिया है. पूरा शहर कोहरे के आगोश में आ गया है. वहीं उदयपुर शहर के कई क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ बर्फबारी भी हुई. जिससे जिससे सड़कों पर बर्फ की एक मोटी चादर बीछ गई. अचानक आई इस बारिश ने ठंड को और भी बढ़ा दिया है. उदयपुर में इस बार की ठंड अपने अलग-अलग अंदाज से सभी को हैरान कर दिया. दिसंबर के आखिरी सप्ताह से कड़ाके की ठंड शुरू हुई जो करीब अब तक बनी रही. उदयपुर में 15 जनवरी को तापमान 2 डिग्री रिकॉर्ड के साथ सीजन की सबसे ठंडी रात रिकॉर्ड की गई थी. इसी दिन मैदानी इलाकों में तापमान माइनस 4.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था.

शीतलहर के साथ पहले कड़ाके की ठंड शुरू हुई इसके बाद लेक सिटी बीते मंगलवार (24 जनवरी) को जबरदस्त कोहरे की आगोश में दिखाई दी. कोहरे की धुंध थी कि दृश्यता केवल 10 मीटर रही थी. वहीं यह धुंध दोपहर 12 बजे तक मौसम में दिखाई दी. अब ठंड का आखिरी पड़ाव या यूं माने पुरानी कहावत के अनुसार कि जब तक मावठ नहीं गिरती ठंड जाने का पता नहीं चलता. शनिवार शाम को उदयपुर में बिजली की कड़कड़ाहट के साथ मावठ की बारिश शुरू हुई. शाम 6 बजकर 43 मिनट पर शुरू हुई यह बारिश करीब 10 मिनट चली. बारिश एक बार ठंड को फिर बढ़ा देगी, लेकिन इसके बाद तापमान में बढोतरी होगी और फरवरी में सर्दी का असर धीरे-धीरे कम होने लगेगी.

पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में 26 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव और कई जिलों में मावठ की बारिश की संभावना जताई गई थी. शनिवार को हालांकि उदयपुर में खिली धूप दिखाई दी, लेकिन शाम को अचानक बदले मौसम के साथ मावठ की बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग डबोक से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इससे पूर्व 24 जनवरी मंगलवार को लेक सिटी में घना कोहरा छाया था.

Tags: Cold wave, Rainfall, Rajasthan news, Udaipur news, Weather news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें