कंगना राणावत
रिपोर्ट: निशा राठौड़
उदयपुर. बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत बुधवार को उदयपुर पहुंची. वे गुरुवार यानी 23 मार्च को अपना जन्मदिन उदयपुर में ही मनाएगी. पिछले हफ्ते 15 मार्च को ही उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘चन्द्रमुखी’ की शूटिंग पूरी की है. उदयपुर में बीते चार सालों से वे उनकी यह तीसरी यात्रा है. उन्होंने इस दौरान देशवासियों को नव संवत्सर की बधाई दी और नवरात्रि के 9 दिनों के उपवास के बारे में सवालिया अंदाज़ में लिखा- “मैं उपवास रखूंगी 9 दिनों तक, मेरे जन्मदिन पर भी क्या आप रखेंगे.”
कंगना उदयपुर में अपने जन्मदिन मनाने को लेकर आई है. वे यहां होटल लीला में ठहरी है. कंगना पिंक साड़ी में एयरपोर्ट पर नजर आई और उन्होंने उदयपुर की पिछोला झील का एक वीडियो भी शेयर किया और लिखा:- आई जस्ट लव दिस प्लेस
जन्मदिन पर करेगी विशेष पूजा अर्चना
कंगना रनौत की नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी में गहरी आस्था है. इससे पहले भी कई बार वह अपनी फिल्म की कामयाबी के लिए प्रार्थना करने के लिए आती रहती है. बताया जा रहा है की गुरुवार को जन्मदिन के मौके पर वह खास पूजा अर्चना करने वाली है.
कुलदेवी का मन्दिर जाने की भी सूचना
कंगना रनौत की कुलदेवी अंबिका देवी का मंदिर भी उदयपुर संभाग में स्थित जगत गांव में है. वहां भी कंगना रनौत की खास आस्था है. वर्ष में एक बार वह कुल देवी के मंदिर जरूर जाती है और इस बार तो जन्मदिन के साथ ही चैत्र नवरात्र का मौका भी है. सूचना की मानें तो कंगना दो दिन तक उदयपुर में ही रहने वाली है.
.
Tags: Entertainment, Kangana Ranaut, Rajasthan news, Udaipur news