होम /न्यूज /राजस्थान /दो पत्नियों वाले सांसद ने कैसे मनाया करवा चौथ? दोनों ने एक साथ किया 'चांद' का दीदार

दो पत्नियों वाले सांसद ने कैसे मनाया करवा चौथ? दोनों ने एक साथ किया 'चांद' का दीदार

उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा की दोनों पत्नियों ने एक साथ करवा चौथ की पूजा की.

उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा की दोनों पत्नियों ने एक साथ करवा चौथ की पूजा की.

Karva Chauth News: गुरुवार को करवा चौथ का पर्व था, ऐसे में सांसद अर्जुन लाल मीणा की पत्नी राजकुमारी मीणा और दूसरी पत्नी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सांसद का कहना है कि दोनों पत्नियां लंबी उम्र के लिए व्रत करती है
सांसद अर्जुन लाल मीणा की दोनों पत्नियों में एक राजकुमारी मीणा अध्यापिका है और दूसरी मीना ग्रहणी है.

उदयपुर. राजस्‍थान के उदयपुर में करवा चौथ का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा की दोनों पत्नियों ने एक साथ करवा चौथ की पूजा की. सांसद मीणा की दोनों पत्नियों ने करवा चौथ का साथ में व्रत रखा, पूजा अर्चना की और फिर साथ में ही चंद्रमा के दर्शन कर अपना व्रत खोला. सांसद का कहना है कि दोनों पत्नियां लंबी उम्र के लिए व्रत करती है और इसी वजह से वे गंभीर और लंबी बीमारी के बाद ठीक हो कर घर आ पाए हैं.

गुरुवार को करवा चौथ का पर्व था, ऐसे में सांसद अर्जुन लाल मीणा की पत्नी राजकुमारी मीणा और दूसरी पत्नी मीना ने भी निर्जल रहते हुए व्रत पूरा किया. पूरे दिन दोनों पत्नियां जोकि आपस में सगी बहने भी हैं, उन्होंने भूखे प्यासे रहकर शाम को चंद्रमा की पूजा की. उसके बाद चौथ माता की कथा सुनी और चांद निकलने पर चंद्रमा की पूजा करने के साथ ही अपने पति सांसद मीणा की भी दोनों पत्नियों ने साथ में पूजा की और छन्नी में दोनों ने चंद्रमा और सांसद मीणा को एक साथ देखा. सांसद अर्जुन लाल मीणा की दोनों पत्नियों में एक राजकुमारी मीणा अध्यापिका है और दूसरी मीना ग्रहणी है.

सांसद अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि वे और उनकी दोनों पत्नियां साथ साथ रहती है. सभी मिलजुल कर हंसी-खुशी अपना जीवन बिता रहे हैं. सांसद अर्जुन लाल मीणा के एक बेटा और एक बेटी है. सांसद मीणा का कहना है कि करवा चौथ का व्रत सुहागन अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती है और उन की दोनों पत्नियों द्वारा पिछले कई वर्षों से किए जा रहे इस व्रत का ही प्रताप रहा है कि वह लंबी बीमारी के बाद सकुशल अपने घर लौट सके.

सांसद अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि वे और उनकी दोनों पत्नियां साथ साथ रहती है. सभी मिलजुल कर हंसी-खुशी अपना जीवन बिता रहे हैं. सांसद अर्जुन लाल मीणा के एक बेटा और एक बेटी है. सांसद मीणा का कहना है कि करवा चौथ का व्रत सुहागन अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती है और उन की दोनों पत्नियों द्वारा पिछले कई वर्षों से किए जा रहे इस व्रत का ही प्रताप रहा है कि वह लंबी बीमारी के बाद सकुशल अपने घर लौट सके.

Tags: Karva Chauth, Rajasthan news, Udaipur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें