रिपोर्ट- निशा राठौड़
उदयपुर.राजस्थान की मंडियों में इन दिनों नए जौ की आवक शुरू हो गई है. उदयपुर संभाग की प्रमुख मंडियां जिनमें उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और निम्बाहेड़ा मंडियों में प्रतिदिन दो हजार बोरी नया जौ आ रहा है. हालांकि अभी नए जौ में नमी बताई जा है.जौ 2100 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास व्यापार कर रहा है. व्यापारी हेमेंद्र गंगावत का कहना है कि इस साल जौ की पैदावार पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुना हुई है. उन्होंने कहा कि हालांकि जौ की बिजाई तो दोगुनी हुई थी, लेकिन प्रतिकूल मौसम के चलते उत्पादन तकरीबन डेढ़ गुना ही हुआ है. उदयपुर में जौ के भाव 2100 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं. वही गेंहू की बात की जाएतो 1900 रुपए है .मध्य प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी इस बार जौ की फसल बेहतर बताई जा रही है.
बाजारों में बढ़ रही मांग
हालांकि यह राजस्थान जैसे प्रदेश में जौ को मुख्य रूप से पशुओं के आहार के रूप में प्रयोग किया जाता था. लेकिन जैसे-जैसे इसके गुणों के बारे में पता चलता जा रहा है. तब से जौ की मांग बढ़ती जा रही है. जौ का आटा खाने से कई प्रकार के फायदे होते हैं. साथ ही यह पेट संबंधी बीमारियों को जड़ से खत्म करता है.
जौ के फायदे
जौ में सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए जरूरी होते हैं. यह विभिन्न हृदय रोग के खिलाफ ह्रदय की रक्षा भी करते हैं. यह गुर्दों, मूत्र पथ, लिवर, हड्डियों और जोड़ों की भी रक्षा करता है और जिससे सामान्य कार्यों को नियमित रखने में मदद मिलती है. जौ में कार्बोहाइड्रेट, घुलनशील और अघुलनशील फाइबर, सोडियम, विटामिन, खनिज, एमिनो एसिड और फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. यह कोलेस्ट्रॉल मुक्त भी होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajasthan news, Udaipur news
आईपीएल में जिसे मुश्किल से मिला खरीदार, वो बना T20I का सरदार, टिम साउदी को पछाड़ झटक लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 फ्लॉप फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, बन गईं करोड़ों की मालकिन, पल भर में बदल गया सब कुछ
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...