यहां लॉकडाउन के दौरान महज ढाई महिने में 1200 यूनिट रक्त इकट्ठा कर लिया गया , जिससे कई गंभीर मरीजों को नया जीवनदान मिला. (सांकेतिक तस्वीर)
उदयपुर. दुनियाभर में सभी तरह के दान में रक्तदान (Blood donation) सबसे महत्वपूर्ण है. रक्तदान के माध्यम से लोगों की जान बचाई जा सकती है. राजस्थान का उदयपुर (Udaipur) एक शहर है ऐसा जहां रक्त दानवीरों की लंबी फेहरिस्त है. आज यह शहर रक्त दानवीरों की नगरी में रूप में पहचान बना चुका है. यहां ऐसे कई रक्तदाता हैं जिन्होंने जीवन पर्यन्त रक्तदान करने का संकल्प ले रखा है. यहां तक कि कई रक्तदाता तो दुनिया के सामने मिसाल (Precedent) बनकर उभरे हैं. ये रक्तदाता अब तक 50-50 बार से ज्यादा दफा रक्तदान कर चुके हैं.
यह है रक्तदाताओं की फेहरिस्त
उदयपुर निवासी रविन्द्रपाल सिंह कप्पू भी ऐसे ही रक्तवीर हैं जो लोगों की जान बचाने के लिये अब तक 89 बार रक्तदान कर चुके हैं. रविन्द्रपाल सिंह कप्पू लोगों को रक्तदान के प्रति जागरुक करने का कार्य भी करते हैं. इसलिये उनका मानना है कि किसी भी कार्य में लोगों की रूचि पैदा करने से पहले उस कार्य की शुरुआत स्वयं को करनी होती है. कप्पू ने सैंकड़ों रक्तदान कैम्प भी आयोजित किए हैं. कप्पू ही नहीं उदयपुर के चंदन माली 84 बार, रजनीश गांधी 75 बार, दिनेश चोरड़िया 71 बार, आरसी मीणा 70 बार, बरकतउल्ला खान 72 बार, दीपक खंडेलवाल 60 बार और पवन ठाकुर 53 बार रक्तदान कर चुके हैं. इनके अलावा और भी ऐसे कई शहरवासी हैं जिन्होंने रक्तदान कर सैंकड़ों लोगों के जीवन को बचाया है. दिनेश चोरड़िया तो इसी उद्देश्य के साथ व्हाट्सअप ग्रुप भी चलाते हैं. इसे हेल्पिंग हैंड ग्रुप नाम दिया है. इस ग्रुप के माध्यम से वे लोगों की रक्त की जरुरत भी पूरी करते हैं.
Rajasthan Weather Update: प्रदेश में कल से फिर सक्रिय होगा मानसून, आज रहेगी गर्मी, जानिये क्यों?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Blood Donation, Rajasthan News Update, Udaipur news
दूसरे पति से प्रेग्नेंट हैं ये अभिनेत्री? PIC देख सवाल पूछ रहे लोग, खास त्यौहार पर लिया भगवान का आशीर्वाद
निरहुआ की एक्ट्रेस की पहली सैलरी सुन पकड़ लेंगे माथा, नहीं होगा यकीन, भोजपुरी से पहले टीवी में करती थीं काम
Success Story: दिल्ली की दरोगा ने पास किए 20 से ज्यादा सरकारी एग्जाम, अब बन गई हैं 'मैडम मोनिका'