बीटीपी के विधायक एवं उनके समर्थक। फोटो : न्यूज 18 राजस्थान ।
आदिवासी बाहुल्य मेवाड़-वागड़ अंचल सदैव से सत्ता का प्रमुख केन्द्र रहा है. दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों की इस अंचल पर खास नजर रहती है. प्रदेश की सियासत में तो माना जाता है कि सत्ता का रास्ता मेवाड़ से होकर निकलता है. लेकिन इस बार इस क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी दोनों की नींद उड़ी हुई है और इसकी वजह है 'भारतीय ट्राइबल पार्टी' और 'भील प्रदेश' की मांग.
Cow Politics: कटारिया बोले, कांग्रेस को आखिरकार गाय की पूंछ पकड़नी ही पड़ी
पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनावों में इस अंचल में एक नई राजनैतिक ताकत भारतीय ट्राइबल पार्टी का उद्भव हुआ. बीटीपी के नाम से उभरे स्थानीय आदिवासियों के इस नए गुट ने पहली बार आदिवासी अंचल की 12 सीटों पर चुनाव लडते हुए डूंगरपुर जिले की 2 विधानसभा सीटों चौरासी और सागवाड़ा पर बीजेपी व कांग्रेस को मात देते हुए जोरदार जीत दर्ज की. इससे उत्साहित बीटीपी अब ना केवल अंचल की दोनों लोकसभा सीटों उदयपुर और बांसवाड़ा-डूंगरपुर से चुनाव लड़ने का मानस बना रही है. उसने 'भील प्रदेश' के नाम से नए राज्य के गठन का ऐलान कर दोनों प्रमुख राजनैतिक दलों के नुमांइदों की नींद उड़ा दी है.
Surgical Strike 2.0: 'बॉर्डर' के फौजी सुनील शेट्टी ने कहा- 'बदला लेना जरुरी था'
समाज के दिग्गज नेताओं से हैं खफा
स्थानीय आदिवासियों को जमीनी मुद्दों पर एकजुट करने का प्रयास कर रहे बीटीपी के नुमांइदों का आरोप है कि अनूसूचित क्षेत्र के लिए 5वीं अनूसूची में दिए गए तमाम प्रावधान अभी तक आदिवासी हितों में उचित ढंग से लागू नही हुए हैं. इसके चलते ना केवल दक्षिणी राजस्थान बल्कि देश के अन्य हिस्सों के आदिवासियों के हित औऱ अधिकार भी प्रभावित हो रहे हैं.अलग भील प्रदेश की मांग के इस आंदोलन की गंभीरता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस और बीजेपी में शामिल आदिवासी समाज के दिग्गज नेताओं से ये लोग खासे नाराज हैं. बीटीपी राजस्थान के मेवाड़ और इससे सटे गुजरात व मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाकों को मिलाकर भील प्रदेश की मांग कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव-2019: कांग्रेस ने किया चुनावी सभाओं का आगाज, BJP पर बरसे नेता
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amit shah, Ashok gehlot, BJP, Congress, Dungarpur news, Lok Sabha Election 2019, Pm narendra modi, Rahul gandhi, Rajasthan news, Sachin pilot, Udaipur news, Vasundhara raje