रिपोर्ट: निशा राठौड़
उदयपुर.उदयपुर एनिमल फीड के द्वारा लगातार किए जा रहे पशु प्रेम कार्य और युवाओं को साथ लेकर समाज में एक नई पहल की शुरुआत की गई. इस हेतु संस्था द्वारा 75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 75 विभिन्न इलाकों में जाकर बेजुबानों को खाना खिलाया गया. जिससे एक संदेश समाज में दिया गया कि हमें हमारे साथ-साथ रह रहे इन बेजुबानों का ध्यान रखना चाहिए. संस्था ने 1 दिन में हजार से अधिक बेजुबान को खाना खिलाया और यह कार्यसंस्था के रजिस्टर्ड 700 सदस्य द्वारा किया गया. जिससे संस्था ने नया विश्व कृतिमान स्थापित किया.
ट्रांसोसियाना वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा नवाजा गया
ट्रांसोसियाना वर्ल्ड रिकॉर्ड के जयेश कोठारी द्वारा संस्था को सर्टिफिकेट दिया गया औरसंस्था के कार्य की सराहना की गई. जयेश कोठारी ने इस दौरान कहाकि उदयपुर एनिमल फीड एकमात्र ऐसी संस्था है जो केवल राजस्थान में ही नहीं जो पूरे वर्ल्ड में इस तरीके की टीम बनाकर और इतने सदस्यों को जोड़कर इन बेजुबानों के लिए कार्य कर रही है. यह कार्य सभी को प्रेरित कर रहा है.
उदयपुर के युवाओ की टीम कर रही कार्य
उदयपुर एनिमल फीड सोसायटी में यूवाओ की टीम जुड़ी हुई है. संस्था द्वारा प्रत्येक रविवार औरप्रतिदिन शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर बेजुबानो को खाना और उनका फर्स्ट एड कार्यक्रम चलाया जाता है.
पशु चिकित्सालय के साथ रेबीज मुक्त कार्यक्रम
उदयपुर शहर में इन दिनों रेबीज मुक्त कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसमें भी एनिमल फीड सोसायटी के युवा मुख्य रूप से अपनी भूमिका निभा रहे है. इसके साथ ही इनकेद्वारा बेजुबानों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े और शेल्टर होम भी जानवरो के लिए तैयार किए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajasthan news, Udaipur news