राजस्थान के उदयपुर शहर में डॉक्टरों ने चिकित्सा जगत में करिश्मा करते हुए एक दिल के मरीज को नया जीवन देने में सफलता हासिल की है. डॉक्टरों ने यह करिश्मा दिल से उस ट्यूमर को बाहर निकाल कर कर दिखाया जिसका आकार दिल में पाए गए ट्यूमर्स में सबसे बड़ा बताया जा रहा है.
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जनता के हितार्थ शुरू की गई भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हुए इस ऑपरेशन एक गरीब व्यक्ति को नया जीवन मिला है. सिरोही के रहने वाले 53 वर्षीय ताराराम एक जटिल बिमारी से ग्रसित था. तारा राम के हार्ट में ट्यूमर था, हालांकि करीब चार वर्षों से ताराराम को इसकी जानकारी नहीं हुई लेकिन भारत में कई जगह इलाज कराने के बाद जब वह उदयपुर के गीतांजली मेडीकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में पहुंचा तो वहॉं उसके हार्ट में उसी आकार के एक ट्यूमर होने की बात सामने आई.
हालांकि इस ऑपरेशन में खर्चा बहुत था लेकिन ताराराम भामाशाह कार्ड धारक हैं और यही वजह रही की गीतांजली हॉस्पिटल ने सरकार की इस योजना का पुरा फायदा मरीज को पहुंचाया. यहीं नि:शुल्क इलाज कर उसे नया जीवन दिया.
गीतांजली हॉस्पिटल में ताराराम का हुआ यह ऑपरेशन पुरी दुनिया में अनुठा भी हैं क्योंकि उसके हार्ट में 11.5 सेन्टीमीटर का ट्यूमर था जो दुनिया में किसी भी हार्ट में सबसे बड़ा ट्यूमर है. चिकित्सकों द्वारा सफल इलाज के बाद अब ताराराम काफि खुश हैं तो वहीं उसके परिवार के सदस्य भी अब गीतांजली हॉस्पिटल के चिकित्सकों का धन्यवाद देने से नहीं चुकते.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 10, 2017, 18:52 IST