रिपोर्ट:निशा राठौड़
उदयपुर. झीलों का शहर उदयपुर देश ही नहीं बल्की पूरी दुनिया में अपनी एक विशेष पहचान रखता है. इस शहर में ऐतिहासिक धरोहरों के साथ ही प्राकृतिक सौन्दर्य हर किसी का मन मोह लेता है. यकीनन यह एक ऐसा पर्यटन स्थल है जहां आप अपनी छुट्टियों का मजा उठा सकते हैं. अगर आप भी समर वेकेशन में गर्मी से राहत पाने का प्लान बना रहे हैं, तो उदयपुर आप के लिए बेस्ट ऑप्शन है. उदयपुर में आप प्राकृतिक सौन्दर्य का लुफ्त उठाना चाहते है, तो ममेंतोस ब्रांड के साथ आईटीसी होटल्स में अद्भुत अनुभव ले सकते हैं.
नाथद्वारा और एकलिंगजी मंदिर के समीप, उदयपुर एयरपोर्ट से करीब 40 मिनट और शहर से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ममेंतोस उदयपुर रिसोर्ट है. यह लगभग 50 एकड़ से भी अधिक के विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ है. इस रिसोर्ट में आप लग्जरी अंदाज में शांति के साथ समय बिता सकते हैं.
क्या कुछ खास है इस आईटीसी रिसोर्ट में?
रिसोर्ट में 117 क्लस्टर विला हैं. हर विला भव्यता से मस्तक उठाए अरावली की श्रृंखला के मनोहारी दृश्य की ओर खुलता है, जो कि आधुनिक विरासत के साथ-साथ सुकूनदायक लैंडस्केप का नजारा दिखता है. इन खूबियों के साथ ही पूल समेत प्राइवेट पार्टी के लिए खास इंतजाम हैं. आईटीसी होटल्स के डिविजनल चीफ एग्जीक्यूटिव अनिल चड्ढा ने बताया कि हमारे लक्जरी होटल्स सेगमेंट में ममेंतोस ब्रांड के शामिल होने से मजबूती मिली है. यहां के लग्जरी रूम विला काफी सुकून देने वाले हैं. इसके अलावा आपको यहां प्राकृतिक सौन्दर्य भी देखने को मिलेगा. रूम की शुरुआत करीब 25 हजार रुपए से है. जबकि सुपर लग्जरी विला के लिए 4 लाख खर्च करने होंगे.
.
Tags: Tourist Places, Tourist places in rajasthan, Udaipur news