भारत भ्रमण कर आम लोगों को आतंकवाद और उससे सम्बंधित आवश्यक जानकारी देने के लिए एनएसजी के कमांडो दल आज लेकसिटी उदयपुर पंहुचा. दल के अजमेर पहुंचने पर पुलिस अधिकारियों और आमलोगों ने उनका स्वागत किया.
के साथ ही आम लोगो ने कमांडो से भारत भ्रमण के उदेश्यों की जानकारी ली. बता दें कि कमांडो का यह दल बाइक से 7 हजार किलोमीटर की यात्रा कर रहा है. इसी के तहत यह दल पहले जयपुर, उसके बाद कल अजमेर और आज उदयपुर पहुंचा. यह दल आज उदयपुर में रुककर कल गुजरात में अहमदाबाद के लिए रवाना होगा.
एनएसजी कमांडो के हौसले और उनके यात्रा के उदेश्य को जानकार हर किसी के मन में उनके प्रति सम्मान नजर आ रहा है. कमांडोज़ ने बताया कि आज देश में आतंकवाद के साथ विघटनकारी ताकतें मौजूद रहकर नफरत के बीज बो रही हैं. ऐसे में सतर्क रहकर उनके खिलाफ आवाज उठाने के लिए लोगों को तत्पर रहने की ज्यादा आवश्यकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 09, 2017, 19:23 IST