उदयपुर के धानमंडी थाना इलाके में लूट की नीयत से दिन दहाड़े मेडिकल सेल्समेन प्रमोद मेहता की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल भी बरामद की हैं. एसपी आरपी गोयल ने बताया कि हर्ष ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर पर मृतक प्रमोदी के साथ मोइन खान नाम का युवक पूर्व में काम करता था. इसी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिल कर मेहता के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी. तीनों आरोपियों ने 5 जुन को मेहता का घर से ही पीछा करना शुरू किया था और धोलीबावड़ी इलाके में उन पर फायर कर नोटों से भरा बैग छिनने का प्रयास किया.
वारदात में सफल नहीं होने पर उन्होंने दूसरा भी फायर किया फिर भी मेहता के बैग नहीं छोड़ने पर लोगों के जमा होने पर बदमाश वहां से भाग निकले. पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए विशेष टीम का गठन किया और कड़े अनुसंधान के बाद कड़ी से कड़ी मिला कर जांच को आगे बढ़ाया. जिसके बाद करीब तीन महीने बाद आखिरकार पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई. बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी सलाम पर पूर्व में भी हत्या और लूट के मामले दर्ज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 01, 2017, 16:36 IST