केरल में कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकताओं की हो रही हत्या और उसके बाद बीजेपी सरकार द्वारा दुष्प्रचार करने का मामले तूल पकड़ता जा रहा है. इसके मद्देनजर उदयपुर में आज मार्क्सवादी पार्टी की ओर कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया.
कार्यकताओं ने करीब एक घंटे तक केन्द्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमण्डल की ओर से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर केरल में हुई हत्याओं की निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई. माकपा के सचिव राजेश सिंघवी ने बताया कि केरल में हो रही माकपा कार्यकताओं की हत्या के मामले में बीजेपी और केन्द्र सरकार दोनो मिलकर दुष्प्रचार कर रही है, ताकि जनता को हकीकत का पता नहीं चल सके.
सिंघवी ने कहा कि केरल में हो रही हत्याओं के मामलें में निष्पक्ष जांच की जाने चाहिये और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा की ओर से समय-समय पर यह बयान आते हैं कि केरल की सरकार से लोकतंत्र को खतरा है. उनका कहना है कि अगर मार्क्सवादी पार्टी की सरकार ने कुछ गलत किया है तो वह भी सजा की हकदार है. उन्होंने कहा कि केरल शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास मामलों में बाकी राज्यों से काफी आगे है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 09, 2017, 17:16 IST