होम /न्यूज /राजस्थान /अमेरिकियों से ठगी के लिए चलाते थे फर्जी कॉल सेंटर, 2 युवतियों समेत 34 गिरफ्तार

अमेरिकियों से ठगी के लिए चलाते थे फर्जी कॉल सेंटर, 2 युवतियों समेत 34 गिरफ्तार

उदयपुर में पुलिस ने ऐसे दो कॉल सेटर्स (Call Centres) पर छापेमारी (Raid) कर 34 युवक- युवतियों को गिरफ्तार किया है जो अमेरिकी लोगों से ऑनलाइन ठगी (Online Cheating) करते थे. इनमें से अधिकतर गुजरात के रहने वाले हैं.

उदयपुर में पुलिस ने ऐसे दो कॉल सेटर्स (Call Centres) पर छापेमारी (Raid) कर 34 युवक- युवतियों को गिरफ्तार किया है जो अमेरिकी लोगों से ऑनलाइन ठगी (Online Cheating) करते थे. इनमें से अधिकतर गुजरात के रहने वाले हैं.

उदयपुर में पुलिस ने ऐसे दो कॉल सेटर्स (Call Centres) पर छापेमारी (Raid) कर 34 युवक- युवतियों को गिरफ्तार किया है जो अमे ...अधिक पढ़ें

    उदयपुर. लुभावनी स्कीमों के माध्यम से विदेशियों से ठगी करने वाले दो फर्जी कॉल सेंटर्स (fake call centers) पर छापेमारी कर पुलिस ने दो युवतियों समेत 34 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये देर रात अमेरिकी एक्सेंट (American accent) में देर रात फोन कर फंसाते थे और उनसे जो पैसे मिलते थे, उसे ये आपस में बांट लेते थे. उदयपुर पुलिस (Udaipur Police) ने शुक्रवार को शहर के गोवर्धन विलास औऱ पंचवटी थाना इलाके में छापेमारी की. इन्हीं थाना क्षेत्रों में दोनों सेंटर संचालित हो रहे थे. पुलिस ने इन कॉल सेंटर्स से करीब दो दर्जन से ज्यादा लैपटॉप, करीब 20 डेस्कटॉप, इंटरनेट मॉडम और नकदी सहित अन्य सामान जब्त किए हैं. इन सबका उपयोग ठगी के काम में किया जा रहा था.

    गिरफ्तार लोगों में अधिकतर गुजरात के निवासी

    पुलिस अधीक्षक कैलाश बिश्नोई ने बताया कि इस तरह की सूचनाएं मिल रही थीं कि शहर में फर्जी कॉल सेंटर्स के माध्यम से अमेरिकी लोगों से ठगी की जा रही है. कई दिनों तक सर्विलांस में रखने के बाद गुरुवार की देर रात छापेमारी की गई. कॉल सेंटर्स के गिरोह का सरगना संकेत हृदय भी गिरफ्तार हुआ है, जो मूलत: गुजरात का रहने वाला है.

    " isDesktop="true" id="2609533" >

    उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियो में से अधिकांश गुजरात के रहने वाले ही हैं. उदयपुर पुलिस इस पूरे मामले में तकनीकी अनुसंधान करते हुए ठगी के शिकार हुए विदेशियों से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है.

    ये भी पढ़ें- बीजेपी ने निकाय चुनाव के विजन डॉक्यूमेंट में किए 44 वादे, फ्री वाईफाई जोन भी

    विवाहिता के साथ जेठ सहित चार लोगों ने किया गैंग रेप, केस दर्ज

    Tags: Accused arrested, Online fraud, Udaipur news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें