होम /न्यूज /राजस्थान /उदयपुर में वन विभाग के कर्मचारी धरने पर बैठे, वेतन बढ़ोतरी के साथ की प्रमोशन की मांग

उदयपुर में वन विभाग के कर्मचारी धरने पर बैठे, वेतन बढ़ोतरी के साथ की प्रमोशन की मांग

X
वन

वन विभाग में धरने पर बैठे कर्मचारी

वन विभाग में राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ ने 15 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को चेतक स्थित सीसीएफ कार्यालय के बाहर ...अधिक पढ़ें

    निशा राठौड़

    उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में वन विभाग कार्यालय पर वन कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. कर्मचारियों का कहना है कि तीन स्तर पर अपनी मांगों की जानकारी देने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हुआ. इसलिए कार्य बहिष्कार कर के वन कर्मचारी धरना दे रहे हैं.

    वन विभाग में राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ ने 15 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को चेतक स्थित सीसीएफ कार्यालय के बाहर धरना दिया. 300 से ज्यादा कर्मचारी धरने पर बैठे. उदयपुर के जिलाध्यक्ष भगवतीलाल मीणा ने बताया कि संघ के प्रदेश नेतृत्व के निर्णय और आदेश की पालना में जिले के समस्त वर्क इंचार्ज, अधीनस्थ वनकर्मी, वाहन चालकों आदि ने डिवीजन कार्यालय पर कार्य का अनिश्चितकालीन बहिष्कार किया.

    वेतन बढ़ोत्तरी और पदोन्नति मुख्य मांग

    कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भगवतीलाल ने बताया कि पिछले लंबे समय से वन विभाग किसी भी तरह की वेतन में बढ़ोतरी नहीं की गई है. साथ ही पदोन्नति (प्रमोशन) मांग भी लंबे समय से चली आ रही है. वन कर्मियों को पुलिस, पटवारियों के समकक्ष वेतन दिलाने के साथ ही कार्यभारित कर्मचारियों को वनरक्षक के पद पर समायोजित करने, मेस भत्ता राशि 2200 रुपये दिलाने, नकद वर्दी भत्ता 7,000 रुपये. वार्षिक दिलवाने, वाहन चालकों को पदोन्नति और वर्दी दिलवाने, साइकिल भत्ते के स्थान पर पेट्रोल भत्ता 2,000 रुपए प्रतिमाह, संसाधन उपलब्ध करवाने, हार्ड ड्यूटी अलाउंस दिलवाए जाने सहित अन्य मांगे शामिल है.

    आंदोलनकारी कर्मचारियों का कहना है कि सरकार के द्वारा उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, ऐसे में हम आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेंगे.

    Tags: Promotion, Rajasthan news in hindi, Salary hike, Udaipur news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें