निशा राठौड़
उदयपुर. उदयपुर शहर इसकी खूबसूरती के लिए देश और दुनिया में महशूर है. यहां लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते है. लेकिन इन दिनों एक पार्क शहर वासियों और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसे वेस्ट से बनाया गया है लेकिन यह दिखने में काफी सुंदर है, जो लोगों को आकर्षित कर रहा है. दरअसल उदयपुर के अंबावगढ़ घाटी के पास स्वरूप सागर झील किनारे यह पार्क डवलप किया गया है.
1 साल पहले पड़ा रहता था गंदगी का अंबार
लेकसिटी उदयपुर में देश और दुनिया से हजारों टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. लेकिन ऐतिहासिक स्वरूप सागर किनारे के नई पुलिया के पास गंदगी का अंबार दिखाई देता था. उदयपुर नगर निगम और धरोहर संस्थान ने इस स्थान को डेवलप करते हुए यहां पड़े वेस्टेज कूड़े कचरे के पदार्थों से बेहद खूबसूरत पार्क बनाया है. यहां पहले असामाजिक तत्व और मवेशी नजर आते थे. लेकिन आज अभिभावक अपने बच्चों को साथ घूमने के लिए यहां आना पसंद करते हैं. उदयपुर वेस्ट से बनाया बेस्ट पार्क बनाया गया है.
रंग बिरंगी चिड़ियाओं का झुंड है खास आकर्षण का केंद्र
इस पार्क में मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रंग बिरंगी चिड़ियों का झुंड है. जो पुराने अपशिष्ट पदार्थों को रिसाइकल करके तैयार की गई है. यह आर्टिफिशियल चिड़िया देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि इन्हें देख कर आपको भी यही लगेगा कि यह असली है. हालांकि पार्क का नामांकरण अभी तक नहीं किया गया है. उदयपुर नगर निगम ने इस बार के रखरखाव के लिए धरोहर संस्थान को काम दिया है. जो आगामी 10 सालों तक इस पर का मेंटेनेंस और ध्यान रखेगी
उदयपुर नगर निगम के उपमहापौर पारस सिंघवी ने बताया कि वर्तमान में हर घर में से कचरे की गाड़ी में अवशिष्ट पदार्थों को फेंक दिया जाता है. जिससे बड़ी संख्या में कचरे और अन्य पदार्थों का कलेक्शन होता है. लेकिन अगर व्यक्ति चाहे तो प्लास्टिक के कचरे से कई सारी चीजों को बना सकता है. उसी तर्ज पर इस बार का डेवलपमेंट किया गया है.
पुरानी वेस्ट चीजों को संग्रहित करके इस पार्क का निर्माण किया गया है. जिसमें आपको हर तरफ सफाई के साथ ही पेड़-पौधे नजर आएंगे. जहां पुराने टायरों से बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष तरह के झूले बनाए गए हैं. इन झूलों की रस्सी बेकार फटे पुराने कपड़ों से बनाई गई है जो दिखने में बहुत खूबसूरत है. वही कई पेड़ पौधे भी यहां टायर में लगाएं गए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajasthan news, Udaipur news