होम /न्यूज /राजस्थान /Gold-Silver Rate In Udaipur Today: फिर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोने के दाम ₹100 और चांदी के ₹300 बढ़े

Gold-Silver Rate In Udaipur Today: फिर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोने के दाम ₹100 और चांदी के ₹300 बढ़े

गोल्ड प्राइज उदयपुर

गोल्ड प्राइज उदयपुर

सोने और चांदी के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोमावार को सोने के भाव में 100 रुपए की बढ़ोतरी हु ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: निशा राठौड़

उदयपुर. सोने और चांदी के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोमवार को सोने के भाव में 100 रुपए और चांदी के भाव में 300 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को 24 कैरेट सोने के भाव 56,460 रुपए रहे. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 52,200 रुपए रहा. चांदी (99) प्रति किलो का भाव 62,600 रुपए रहा. 18 कैरेट चांदी प्रति किलो के भाव 43,120 रुपए रहे.

जैवराती सोने की कीमत

जैवरती सोने की कीमती की बात की जाए तो सोमवार को जैवरती सोने की कीमत 55,300 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. वहीं चांदी 61,500 प्रति किलो रही. इसमें 3% जीएसटी और ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज अलग से जोड़े जाते हैं.

सोने-चांदी की बिक्री बढ़ी

सर्राफा व्यापारी इंदरजीत मेहता ने बताया कि चांदी और सोने के भाव में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन ग्राहकों का रूझान भी इन दिनों बाजारों में बढ़ा है. सोने और चांदी की खरीदारी इन दिनों अधिक की जा रही है. सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत आचलिया ने बताया कि सोने की कीमतों में लगातार घटत-बढ़त देखने को मिल रही है. सोने के आभूषणों की खरीदारी इन दिनों अधिक हो रही है. शादियों का सीजन फिर से शुरू हो गया है. इसके चलते बाजार में फिर से रौनक नजर आने लगी है.

पिछले सप्ताह से कीमत में आई थी गिरावट दर्ज

उल्लेखनीय है कि शविवार को 24 कैरेट सोने के भाव 56,300 रुपए, 22 कैरेट प्रति दस ग्राम सोने की कीमत 52,110 रुपए रही. चांदी 99 की कीमत 62300 प्रति किलो रही और 18 कैरेट चांदी प्रति किलो की कीमत 42350 रुपए रही. पिछले सप्ताह की अगर बात की जाए तो सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिली थी. शुक्रवार को भी सोने की कीमतों में ₹500 की कमी देखी गई. इससे पहले सोने की कीमत ₹200 कम हुई थी. शुक्रवार को चांदी के भाव में भाव में 200 रुपए की गिरावट आई थी.

Tags: Gold price, Latest hindi news, Rajasthan news, Udaipur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें