राजस्थान के उदयपुर के शहर के बीचों बीच एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. इस हादसे में मरने वालों का एक साथी युवक गंभीर घायल हो गया.
चारों युवक एक बाइक पर सवार थे और देर रात फिल्म देखकर कुम्हारों के भट्टे से गुजर रहे. बाइक सवार इन युवकों को एक बस ने चपेट में ले लिया था. इस हादसे में चारों को अस्पताल भर्ती कराया गया जहां तीन की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा से अहमदाबाद जा रही कैलाश ट्रेवल्स की बस ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर खून ही खून फैल गया. आसपास के कई लोग जमा हो गए. सभी को हॉस्पिटल पहुचाया गया. इलाज के दौरान 3 की मौत हो गई जबकि चौथे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि सभी मूलरूप से खेरवाड़ा के रहने वाले थे. सभी मृतकों के शव को पुलिस ने मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है. वहीं बस को भी जब्त कर कार्यवाही शुरू कर दी है.
बता दें कि 7 दोस्त अपने मित्र की जन्मदिन की पार्टी के लिए इकट्ठा हुए थे. वहीं दो बाइक पर फ़िल्म देख
कर निकले थे. उसी दौरान एक बाइक को बस ने चपेट में ले लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 27, 2017, 12:15 IST