निशा राठौड़
उदयपुर. विप्र फाउंडेशन का सप्तम संभागीय विप्र महाकुंभ 26 मार्च को राजस्थान के उदयपुर जिले के सागवाड़ा में आयोजित होने जा रहा है. इस महाकुंभ में ब्राह्मण समाज के उत्थान से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही, सामाजिक बुराइयों को त्यागने के लिए भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. यह विप्र फाउंडेशन का मार्च माह का दूसरा जोन स्तरीय महाकुंभ है. इस माह का पहला आयोजन मेहंदीपुर बालाजी में हुआ था. इसमें भरतपुर संभाग के लगभग 20 हजार से भी अधिक विप्र पहुंचे थे.
विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष के.के शर्मा ने बताया कि बेणेश्वर धाम आदिवासियों का पवित्र धाम माना जाता है. यह हजारों आदिवासियों का आस्था का प्रमुख केंद्र है. सागवाड़ा में पहली बार इस तरह का आयोजन होने जा रहा है. इसमें मेवाड़, वागड़, हाड़ौती के 11 जिलों के ब्राह्मण एक साथ एक मंच पर आएंगे. इस महाकुंभ में लगभग 35 हजार समाज के लोगों के जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है. ब्राह्मण समाज की दृष्टि से इस क्षेत्र का यह पहला ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में विप्र समाज के विभिन्न राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों के साथ कई धर्मगुरु भी हिस्सा लेंगे. यह धर्मगुरु समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने के बारे में बताएंगे. साथ ही, समाज में बढ़ रही बुराइयों को खत्म करने के लिए भी चर्चा करेंगे.
उदयपुर जिले से 5,000 ब्राह्मण व जनप्रतिनिधि होंगे शामिल
के.के शर्मा ने बताया कि अकेले उदयपुर जिले से करीब 5,000 ग्राम हर जनप्रतिनिधि बसों एवं निजी साधनों से सागवाड़ा पहुंचेंगे. इसी तरह, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ से भी बड़ी संख्या में ब्राह्मण सागवाड़ा पहुंचेंगे.
.
Tags: Rajasthan news in hindi, Udaipur news
पहली मूवी से बनीं रातोंरात स्टार, 2 बार की शादी, पति के इलाज में खर्च हुई पूरी कमाई, एक्ट्रेस की दुखभरी कहानी
श्रेयस अय्यर का अलग ही है रवैया, मैदान में विपक्षी खिलाड़ियों को नहीं, किचन में मां को करते हैं स्लेज
Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे के मृतकों को अब भी अपनों का इंतजार, 101 शव पड़े हैं 'लावारिस', नहीं हो पा रही पहचान