ने आह्वान किया है कि वे फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे. करणी सेना ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली पर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ कर गलत पेश करने का आरोप लगाया है.
करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह बयान जारी कर कहा है कि हमने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों और एडीएम को ज्ञापन देते हुए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने को कहा है. प्रशासन इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक नहीं लगाता है तो फिर करणी सेना सड़कों पर उतरेगी और सिनेमाघर में फिल्म को प्रदर्शित नहीं होने देगी.
करणी सेना के उपाध्यक्ष सिंह के अनुसार सरकार को फिल्म पर रोक लगानी चाहिए. ऐसा नहीं होता है तो 12 नवंबर को करणी सेना गुजरात में भी प्रदर्शन करेगी. अहमदाबार में 12 नवंबर को रैली निकालकर विरोध जताया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 06, 2017, 14:32 IST