उदयपुर पुलिस की गिरफ्त में पिता की हत्या का आरोपी बेटा.
उदयपुर. राजस्थान में रिश्तों की मर्यादाएं लगातार तार-तार हो रही हैं. उदयपुर (Udaipur) के परसाद थाना इलाके में ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपने पिता की हत्या (Murder) उसके शव को समाधी दे डाली. हत्या के 20 दिन बाद मृतक की बेटी ने अपने भाई के खिलाफ पिता की हत्या की रिपोर्ट दी. उसके बाद पुलिस ने शव को निकलवाया और उसका पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद हत्या के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. बाद में उसे कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
परसाद थाने के थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया की पिछले दिनों खरबर (ब) के नदी फला में एक वृद्ध व्यक्ति नवलराम मीणा की मौत के बाद उसके शव को समाधि देकर दफना देने की सूचना मिली थी. नवलराम की मौत की घटना 20 दिन बाद उसकी बेटी प्रमिला ने अपने ही भाई रामलाल पर पिता की हत्या के आरोप लगाए. उसने इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने प्रशासन की मौजूदगी में समाधि देकर दफनाए गए शव को बाहर निकलवाया और उसका पोस्टमार्टम कराया.
बहू ने दी ससुर को दर्दनाक मौत: कमरा बंद करके बेरहमी से पीटा, पलंग से ही नहीं उठ पाया, सन्न रह गए लोग
खाट से पटककर मौत के घाट उतार दिया
उसके बाद पुलिस ने आरोपी रामलाल की तलाश शुरू की. काफी तलाश के बाद रामलाल को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूछताछ में रामलाल ने पिता की हत्या करना स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि उसे शक था कि पिता ने उसकी पत्नी से गाली गलौज और छेड़छाड़ की थी. इसी के चलते उसने पिता से मारपीट की. बाद में उसे खाट से पटककर मौत के घाट उतार दिया.
हत्या की वारदात 10 जनवरी को हुई थी
हत्या की यह वारदात 10 जनवरी को हुई थी. लेकिन उस समय रामलाल ने इसे सामान्य मौत बताते हुए सामाजिक और धार्मिक रीति रिवाज के साथ नवलराम मीणा के शव को जमीन में दफना कर समाधि दे दी. लेकिन बहन को भाई पर शक हो गया था. लिहाजा वह पुलिस के पास पहुंच गई और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. अब आरोपी रामलाल जेल की सलाखों के पीछे है.
बीकानेर में बहू ने ससुर को मार डाला
उल्लेखनीय है कि हाल ही में बीकानेर जिले के नोखा थाना इलाके में भी ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. वहां एक बहू ने शराब के आदी अपने ससुर के गाली गलौच से परेशान होकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्या की आरोपी पुत्रवधू को गिरफ्तार कर लिया है. राजस्थान में इससे पहले भी अपनों के द्वारा अपनों की हत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Murder case, Rajasthan news, Udaipur news
IPL में कप्तानी के बॉस हैं धोनी, सर्वाधिक 210 मैचों में की है अगुवाई, टॉप 5 में रोहित और कोहली भी शामिल
IPL में झटकी हैट्रिक, कप्तान बना तो धोनी पर पड़ा भारी, सचिन तेंदुलकर से लेकर सहवाग तक के रिकॉर्ड तोड़ चुका
साउथ की 6 फिल्में, टॉलीवुड में की बंपर कमाई, बॉलीवुड में रीमेक बनी और स्टार्स को ले डूबीं मूवीज