तनिष्का पटवा
रिपोर्ट:निशा राठौड़
उदयपुर.लेकसिटी उदयपुर की प्रतिभा अब दुनियां को अपने हुनर से रूबरू कराने वाली है. उदयपुर की रहने वाली तनिष्का पटवा का भारतीय ड्रैगनबोर्ड राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में चयन हुआ है आने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में तनिष्का अपने हुनर का लोहा मनवाने वाली है.
भारतीय ड्रैगन बोट संघ के चेयरपर्सन,भारतीय खेल प्राधिकरण के तेराकी प्रशिक्षक दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि लेकसिटी की राष्ट्रीय पदक विजेता कायकिंग खिलाडी तनिष्क पटवा विगत 4 वर्षो से राजस्थान कायकिंग कैनोइंग संघ औरक्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र द्वारा फतेहसागर पर संचालित कायाकिंग केनोईग रिजनल कोचिंग केंद्र पर अपने कायाकिंग औरकेनोइंग खेल प्रशिक्षक निश्चय सिंह चौहान के मार्गदर्शन मे निरंतर दिन रात एक ही सपना लेकर प्रयास करती है. जो की हर खिलाडी का होता है. भारतीय टीम मे चयनित होकर भारतीय टीम का अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे प्रतिनिधित्व करना.तनिष्क पटवा ने वह सपना पूरा किया.
उज़्बेकिस्तान में होने वाली प्रतियोगिता में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व
राजस्थान कायाकिंग संघ के सचिव महेश पिम्पलकर ने बताया किउदयपुर की तनिष्क पटवा कायकिंग खेल मे 22 अप्रैल से 1 मई तक उज़्बेकिस्तान मे एशियन कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप मे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगी.जिसके लिए वह 1 अप्रैल से मध्य प्रदेश भोपाल मे भारतीय कायकिंग कैनोइंग संघ,भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित भारतीय कायाकिंग कैनोइंग प्रशिक्षण शिविर मे ट्रेनिंग लेंगी. उसके बाद उज़्बेकिस्तान मे आयोजित एशियन चैंपियनशिप मे भारतीय कायाकिंग टीम से भाग लेंगी.
भारतीय कायाकिंग कैनोइंग टीम मे चयन होने के बाद तनिष्क पटवा का कहना है.एशियन चैंपियनशिप के बाद उनका लक्ष्य है किवह आगामी पेरिस ओलम्पिक के लिए भारतीय कायाकिंग टीम से प्रतिनिधित्व करें. तनिष्क पटवा का कहना है . उस से कही ज़्यादा संघर्ष मेरे प्रशिक्षक दिलीप सिंह चौहान और निश्चय सिंह चौहान ने किया उन्होंने मेरी तैयारी मे कोई कसर नहीं छोड़ी मेरे दोनों प्रशिक्षकों के सही मार्गदर्शन से मेने राष्ट्रीय स्तर पर कही सारे पदक जीते है
.
Tags: Rajasthan news, Udaipur news
कंगना रनौत ने फिर काटा बवाल! रणबीर कपूर को बताया ड्रग एडिक्ट और वुमेनाइजर, बोलीं- 'अब भगवान राम बनना चाहता है'
2013 से 2017 तक... सिर्फ ये 5 फिल्म हुई थी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 1 के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूटा
9 साल और 7 सुपर फ्लॉप फिल्में, लाखों की कार, करोड़ों के घर की हैं मालकिन, जानें कितना कमाती हैं ये एक्ट्रेस