होम /न्यूज /राजस्थान /Udaipur News : शहर के आसपास तेंदुए का आतंक, गाय के बछड़े पर किया हमला, प्रशासन से ग्रामीणों ने लगाई गुहार

Udaipur News : शहर के आसपास तेंदुए का आतंक, गाय के बछड़े पर किया हमला, प्रशासन से ग्रामीणों ने लगाई गुहार

उदयपुर शहर में लगातार तेंदुए की मूवमेंट बढ़ती जा रही है.बड़गांव मुख्य गांव के ऊपर नहर पर बसी गमेती बस्ती में भीम सिंह र ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: निशा राठौड़

उदयपुर.राजस्थान के उदयपुर शहर में लगातार तेंदुए की मूवमेंट बढ़ती जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुआ कई पालतू पशु को अपना शिकार बना रहा है. गुरुवार को बड़गांव मुख्य गांव के ऊपर नहर पर बसी गमेती बस्ती में भीम सिंह राजपूत के बाड़े में बंधी गाय के बछड़े पर तेंदुआ ने हमला कर दिया. इस दौरान तेंदुआ एक बछड़े को मार कर शरीर के पीछे के हिस्से को खा गया . इस घटना के वक्त मालिक भी बाड़े के पास ही बने कमरे में सो रहा था . गाय, भैंसों के शोर को सुनकर लाइट जलाकर बाहर निकला तो उसके होश उड़ गए. जब वह कुछ देर कमरे में ठहरने के बाद बाहर निकला तो गाय के बछड़े को मरा पाया .

बड़गांव क्षेत्र में रहने वाले निवासी टिटू सुथार ने बताया कि बड़गांव क्षेत्र में पहले भी कई बार तेंदुए मूवमेंट देखा गया है . कई बार तो यह ग्रामीणों के सामने तक तेंदुआ आ जाता है. वन विभाग के अधिकारियों को पिंजरा लगाने के लिए भी सूचना दी गई है. लेकिन अभी तक अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लगभग 2 से 3 तेंदुए इस क्षेत्र में देखे जा रहे है.

ग्रामीणों में भय का माहौल
बड़गांव के ग्रामीणों का कहना है कि लगातार पैंथर्स का मूवमेंट ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. कहीं उदयपुर में भी जयपुर जैसी घटना न हो जाए . गौरतलब है कि जयपुर में तेंदुआ दिनदहाड़े बच्चे को उठाकर ले गया ले गया था. विभाग को इसके लिए कार्रवाई करनी चाहिए. तेंदुआ कई बार इंसानों के सामने भी आ जाता है जिससे ग्रामीणों मे भय का माहौल बना हुआ है

Tags: Rajasthan news in hindi, Udaipur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें