राजसमंद के नाथद्वारा में बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने आदर्श कोपरेटिव बैंक की शाखा में सैंध लगाकर लूट का अंजाम दिया.
घटना की सूचना बैंक प्रबंधक द्वारा पुलिस को दिये जाने पर सीओ गजेन्द्रसिंह सहित नाथद्वारा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और हालात का जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार नाथद्वारा के मुख्य बस स्टैण्ड इलाके में बने एक भवन में बैंक संचालित था. बुधवार देर रात अज्ञात चोर बैंक की ईंटों की दीवार तोडकर बैंक में घुसे और वारदात को अंजाम दिया.
गुरुवार दोपहर तक चोरी से हुए नुकसान और चोरी गए सामान का आंकलन नहीं हो पाया है लेकिन प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रोनिक सामान और ऑॅफिस सामान चुरा ले गए. चोरों ने कुछ सामानों को तोड़कर रख दिया है. लेकिन बैंक से नगदी और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के बारे में अनुसंधान जारी हैं. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश हैं. गौरतलब है कि नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर के चलते दिनरात श्रृद्धालुओं का आना-जाना जारी रहता हैं. इससे बस स्टैण्ड पर रौनक बनी रहती है लेकिन ऐसे स्थान पर भी बैंक में चोरी की वारदात पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 06, 2015, 15:36 IST