होम /न्यूज /राजस्थान /Udaipur: ऑटो रिक्शा चालक दे रहा गर्भवती महिलाओं को निः शुल्क सर्विस, लाचार महिला की पीड़ा देखकर लिया बड़ा फैसला

Udaipur: ऑटो रिक्शा चालक दे रहा गर्भवती महिलाओं को निः शुल्क सर्विस, लाचार महिला की पीड़ा देखकर लिया बड़ा फैसला

फिरोज खान ने गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क सर्विस शुरू की है. इन्होंने अपने ऑटो रिक्शा के पीछे हेल्प लाइन नंबर लिखा ह ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: निशा राठौड़
उदयपुर.राजस्थान के उदयपुर में ऑटो रिक्शा चलाने वाले फिरोज़ खान की ओर से एक अनोखी पहल की गई है. बता दें कि फिरोज खान ने गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क सर्विस शुरू की है. इन्होंने अपने ऑटो रिक्शा के पीछे हेल्प लाइन नंबर लिखा है. जिससे इन्हें कोई भी कभी कॉल कर सकता है . अब तक यह फिरोज 16 गर्भवती महिलाओं को अपने ऑटो रिक्शा से हॉस्पिटल निःशुल्क लेकर जा चुका है.

फिरोज़ खान ने बताया कि एक दिन जब मैं काम कर रहा था. तब एक गर्भवती महिला कई ऑटो रिक्शा चालकों से एमबी हॉस्पिटल जाने के लिए कह रही थी. लेकिन ऑटो रिक्शा चालकों ने बहुत ज्यादा किराया बताया. जिससे महिला काफी देर तक परेशान हो रही थी तो फिरोज ने उस महिला को तीतरडी से एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया और किराया भी नही लिया.

परिवार ने बढ़ाया हौसला:
फिरोज़ के घर पर जब ये बात पता चली तो सबने फिरोज की नेकी पर दुवाएं दी. फिरोज कहते कि दुआ से बड़ा कुछ नहीं होता और इसके बाद फिरोज ने नि:शुल्क सेवा गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू कर दी. उदयपुर से 30 किलोमीटर दायरे में जो भी गर्भवती महिला फिरोज को कॉल कर के बुलाती है वो उन्हें हॉस्पिटल निशुल्क छोड़ते है. गर्भवती महिला कि मदद के लिए आप फिरोज से उनके मोबाइल न.9314806401 पर संपर्क कर सकते है.

Tags: Rajasthan news, Udaipur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें