रिपोर्ट : निशा राठौड़
उदयपुर. राजस्थान की लेकसिटी उदयपुर में अब ‘वर्ल्ड म्यूजिक डेस्टिनेशन’ तैयार होगी. कई नामी संगीत सितारों से शहर की सुबह-दोपहर और शामें सुरमयी होंगी. वेदांता वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के छठे महाकुंभ में यादगार तरानों की पेशकश संगीत प्रेमियों को भाव-विभोर कर देंगी.
हिन्दुस्तान जिंक और राजस्थान टूरिज्म के साझा सहयोग से इस संगीत महाकुंभ की संकल्पना और प्रोडक्शन सहर ने किया है. फेस्टिवल का आयोजन 16, 17 और 18 दिसंबर को होगा. सांस्कृतिक विविधता के सेतू बने इस समारोह में पहले दिन संगीत प्रेमियों को पेपोन के नाम से मशहूर अनुराग महांता अपने बैंड के साथ प्रस्तुति देंगे. साथ ही जसलीन ओलख के लोकसंगीत का आनंद लेने का भी मौका मिलेगा. देश के सबसे रोमांचक बैंड परवाज की टीम लोक और विश्व संगीत पर धूम मचाते नजर आएगी. इस दिन लैटिन बैंड एबकोराओं के 9 सदस्यीय बैंड की प्रस्तुति भी होगी जो अपने अनूठे ध्वनि के लिए जाने जाते हैं.
तीनों दिन शहर में तीन वेन्यूज गांधी ग्राउण्ड, फतह सागर की पाल और मांजी का घाट पर जाने-माने बैंड्स और कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां भी होंगी. फेस्टिवल के आयोजन स्थलों पर गुरुवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. फतहसागर पाल पर लहरों के बीच संगीत का आनंद लेने के लिए विशेष स्टेज बनाया गया है, साथ ही दर्शकों के बैठने की भी व्यवस्था की गई है. गांधी ग्राउंड में भव्य स्टेज व दर्शक दीर्घा बनाई गई है. संगीत प्रस्तुतियों को यादगार बनाने के लिए विशेष ऑडियो अरेंजमेंट भी किया है. लोक परंपरा को और आगे बढ़ाते हुए, भारत के जसलीन औलख, परवाज जैसे प्रसिद्ध गायक लोक, सूफी और रॉक और विश्व संगीत की शैलियों में प्रस्तुति देंगे. सुरमयी रात के साथ कोलंबिया, चिली, पनामा, पैराग्वे के लैटिन लोक और पॉप संगीत बैंड अबकोराव के संगीत का भी गवाह बनेगा. अंतिम प्रस्तुति दम लगा के हईशा, सुल्तान और संजू के प्रसिद्ध गायक पापोन के गीतों से होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Music Festival, Rajasthan news, Udaipur news
PHOTOS: तुर्की में NDRF ने संभाला मोर्चा, मलबे में तलाशेंगे जिंदगी, देखें कैसे होता है रेस्क्यू ऑपरेशन
केएल राहुल की गलती से अश्विन का फायदा, निशाने पर रवींद्र जडेजा…अब चूके तो कप्तान नहीं देंगे मौका!
Valentine Week के बीच सामंथा को मिला शादी का प्रपोजल, बिना मेकअप की तस्वीर पर आया किसी का दिल, कही दिल की बात