उदयपुर पुलिस की गिरफ्त में बच्चों की तस्करी करने वाली महिला.
उदयपुर. राजस्थान में एक बार फिर से मासूम बच्चों की तस्करी (Trafficking of Innocent Children) का नया मामला सामने आया है. उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने नवजात बच्चों की तस्करी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला के पास से 7 महीने का एक नवजात बच्चा मुक्त कराया गया है. यह महिला इस नवजात बच्चे को बेचने की फिराक में थी. इस बच्चे को झाड़ोल इलाके से 70 हजार रुपये में खरीदा गया था. इस नवजात को 2 लाख रुपये में दिल्ली में बेचने की तैयारी थी. पुलिस गिरफ्तार महिला से पूछताछ में जुटी है.
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि करीब 7 माह का नवजात बच्चा गोदी में लिए एक महिला संदिग्ध लग रही है. ऐसे में पुलिस की टीम ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जावर माइंस के ओडा फला कालीघाटी निवासी राजकुमारी के रूप में अपनी पहचान बताई. पुलिस ने महिला के कब्जे से 7 माह के शिशु को बरामद कर बाल कल्याण समिति के आदेश पर शिशु गृह में रखा है. बताया जा रहा है कि राजकुमारी फिलहाल उदयपुर के वीआईपी कॉलोनी में कमरा किराए पर लेकर रहती है. वह एक आईवीएफ सेंटर पर काम करती है.
बच्चा बेचने वाला दंपति फरार
सवीना थाने के एसएचओ योगेंद्र व्यास ने बताया कि राजकुमारी नाम की इस महिला ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने यह नवजात बच्चा झाड़ोल के रहने वाले दंपति रामलाल और पायल से 70 हजार रुपये में खरीदा है. वह उसे दिल्ली निवासी मनोज नाम की एक व्यक्ति को दो लाख में बेचने वाली है. महिला की सूचना पर पुलिस तुरंत झाड़ोल पहुंची लेकिन रामलाल और पायल फरार हो गए. दूसरी ओर एक टीम दिल्ली निवासी मनोज नाम की व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस को अंदेशा है कि यह महिला पूर्व में भी नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त से जुड़ी हो सकती है. ऐसे में पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.
यूं हुआ मामले का खुलासा
दरअसल गुरुवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि वीआईपी कॉलोनी सेक्टर 9 में एक महिला 7 माह के बच्चे को लेकर घूम रही है. बच्चा लगातार रो रहा है लेकिन महिला दूध नहीं पिलाकर उसे घूमते हुए चुप कराने की कोशिश कर रही है. लोगों को उसकी हरकतें संदिग्ध लगी. इसलिए लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आकर महिला से पूछताछ की तो उसने पहले तो गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन सख्ती बरतने पर उसमें बच्चे की खरीद-फरोख्त की पूरी कहानी बयां कर दी.
.
Tags: Child trafficking, Crime News, Rajasthan news, Udaipur news
मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये बजट कारें, स्टाइल और फीचर्स से लोडेड, माइलेज ऐसा कि नहीं होगी कोई चिंता
कागज से नहीं बनता आपके हाथ में रखा नोट, इस चीज का होता है इस्तेमाल, जवाब जानकर नहीं होगा भरोसा पर 100 फीसदी सच
1 हज़ार रुपये सस्ते हुए Vivo के ये दो फोन, कम दाम में 64 मेगापिक्सल कैमरा देख हर कोई खरीदने लगा