के ऋषभदेव इलाके में आज अलसुबह एक दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में अन्य चार लोग बुरी तरह घायल भी हो गए. उदयपुर के ऋषभदेव इलाके में कगदार के समीप एक कार के ट्रक में घुस जाने से हुई.
इस दुघर्टना में चारों घायल व्यक्ति का उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. मरने वाले सभी व्यक्ति डूंगरपुर जिले के निवासी बताये जा रहे हैं. दरअसल, आज सुबह तड़के कागदर के समीप एक तेज गति से चल रही कार अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे जा घुसी. कार में मौजूद चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
इस दुघर्टना में कार के परखच्चे उड़ गए हैं. कार की तस्वीर से ही आपको अंदाजा लग जाएगा कि दुघर्टना में हताहत लोगों की हालत क्या हुई होगी.
इस घटनाक्रम के बाद हाईवे पर बड़ी तादाद में वाहनों की कतारें लग गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया और यातायात को सुचारु किया. पुलिस ने मृतकों को ऋषभदेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, फिलहाल कार की हालत और दुघर्टना में मृतकों व घायलों की हालत देखने से पहली नजर में यह पता चल रहा है कि कार की स्पीड बहुत ज्यादा रही होगी. पुलिसकर्मियों ने बताया कि दुर्घटना की वजह का पता लगाया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 20, 2017, 10:07 IST