प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंगलवार को राजस्थान में प्रस्तावित कार्यक्रम में शिरकत करने प्रदेश के राज्यपाल कल्याण सिंह सोमवार को
विशेष विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल कल्याण सिंह का मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति जेपी शर्मा, महाराणा प्रताप कृषि एंव प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति उमाशंकर शर्मा सहीत प्रशासनिक अधिकारियों की अगुवाई में स्वागत हुआ. एयरपोर्ट से राज्यपाल सिंह सिधी सर्किट हाउस पहुंचे.
राज्यपाल कल्याण सिंह सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेगें. वे मंगलवार सुबह डबोक एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी करेंगे. इसके बाद महाराणा प्रताप खेल गांव में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ मौजूद रहेंगे. राज्यपाल के साथ विशेष विमान से मुख्य सचिव अशोक जैन और प्रमुख शासन सचिव पवनकुमार गोयल भी उदयपुर पहुंचे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 28, 2017, 19:42 IST