Udaipur Murder Case Updates: झीलों की नगरी उदयपुर में हुये टेलर कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) की वीभत्स हत्या के बाद राजस्थान में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. इंटरनेट की पाबंदी (Internet ban) और धारा-144 के बीच पुलिस-प्रशासन का अमला लगातार अलर्ट मोड पर है. उदयपुर में जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है वहीं शेष राजस्थान में भी कड़ी सतर्कता जारी है. सीएम अशोक गहलोत पूरे मामले पर नजर बनाये हुये हैं. वहीं आला अधिकारी पल-पल की रिपोर्ट लेने में जुटे हैं.
उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की हत्या कर फरार हुये आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले 5 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन दिया जायेगा. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा करते हुये बताया कि उदयपुर की घटना में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने वाले 5 पुलिसकर्मियों तेजपाल, नरेन्द्र, शौकत, विकास और गौतम को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया गया है.
उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की हत्या के दौरान हमलावरों ने धारदार हथियार उस पर ताबड़तोड़ वार किये थे. कन्हैयालाल के शरीर पर जख्मों के 22 से 25 निशान मिले हैं. कन्हैयालाल के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड ने पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में किया . इस दौरान वहां एसआईटी के दो अधिकारी भी मौजूद रहे. कन्हैयालाल के लेफ्ट साइड में चोटों के निशान मिले हैं. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होने के बाद कन्हैयालाल के शव को उसके घर ले जाया गया. वहां से बाद में उसकी कन्हैयालाल की अंतिम यात्रा शुरू हुई. दोपहर में कन्हैयालाल का हजारों लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया.
उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की दिनदहाड़े की गई हत्या की विरोध में आज झालावाड़ में बाजार बंद कराने के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई. इस पर पुलिस ने झालावाड़ बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय जैन समेत दर्जन भर नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने सभी उनको हिरासत में लेकर पुलिस लाइन में रखा. बाद में शहर में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने शहर में कानून व्यवस्था का जायजा भी लिया.
उदयपुर में नृशंस हत्या के शिकार हुये कन्हैयालाल के अंतिम संस्कार यात्रा में जनसैलाब उमड़ा. सुबह कन्हैयालाल के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके घर लाया गया. वहां से धार्मिक क्रियायें पूरी करने के बाद जब अंतिम यात्रा शुरू हुई तो हजारों लोगों की भारी भीड़ उसमें उमड़ी. भीड़ को काबू करने के लिये पुलिसकर्मियों की सांसें फूल गई. भीड़ के आक्रोश को देखते हुये पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी उनकी हर गतिविधि पर नजर रखे हुये हैं. कन्हैयालाल की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में दुपहिया वाहनों पर भी लोग सवार नजर आये.
उदयपुर मर्डर केस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के तहत डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर बंद के दौरान रैली निकाली गई. विभिन्न संगठनों ने रैली निकाल जोरदार प्रदर्शन किया. रैली बाद में कलक्ट्रेट पहुंची. वहां पर जमकर नारेबाजी की गई. रैली में शामिल आक्रोशित लोगों ने कन्हैयालाल के हत्यारों को चौराहे पर फांसी देने और राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की. वहीं भीलवाड़ा में भी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समेत विभिन्न हिंदू संगठनों ने जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया. भीलवाड़ा में लोग सूचना केंद्र चौराहे पर इकट्ठे होकर कलक्ट्रेट तक रैली के रूप में पहुंचे. वहां कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया.
उदयपुर मर्डर केस के बाद प्रदेश में उपजे हालात के मद्देनजर जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर उच्च स्तरीय बैठक शुरू हो गई है. सीएम अशोक गहलोत यहां उच्चाधिकारियों के साथ प्रदेश की कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं. इस बैठक में गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव और सीएस उषा शर्मा तथा डीजीपी एमएल लाठर समेत पुलिस और प्रशासन के कई आला अधिकारी मौजूद हैं. सीएम हालात की समीक्षा करने के लिये अपना तीन दिवसीय जोधपुर दौर निरस्त कर आज जयपुर पहुंचे हैं.
अजमेर दरगाह दीवान जैनुल आबेदीन अली खान ने उदयपुर की घटना की निंदा करते हुए कहा कि भारत के मुसलमान देश में कभी भी तालिबानी मानसिकता को स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म मानवता के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा नहीं देता है. विशेष रूप से इस्लाम धर्म में सभी शिक्षाएं शांति के स्त्रोत के रूप में कार्य करती है.
उदयपुर की घटना पर सीएम अशोक गहलोत ने एक फिर से बयान देते हुये कहा कि घटना बहुत बड़ी है और जघन्य है. सीएम ने बोले मैंने कल भी कहा था कि इसकी जितनी निंदा करें उतनी कम है. हमने इसीलिए एसआईटी गठित की है. एसआईटी ने कल रात से ही अपना काम शुरू कर दिया है. जयपुर पहुंचते ही लॉ एंड ऑर्डर को लेकर मीटिंग कर रहे हैं.
उदयपुर घटना को लेकर दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास पर उच्चस्तरीय बैठक होगी. इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चर्चा करेंगे. बैठक में गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव, सीएस उषा शर्मा, सीएम के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका, एसीएस होम अभय कुमार, डीजीपी एमएल लाठर, डीजी इंटेलिजेंस, एडीजी क्राइम, एडीजी एटीएस एंड एसओजी और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर मौजूद रहेंगे.