उदयपुर. उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की बेरहमी से हुई हत्या के बाद पूरे राजस्थान में तनाव का माहौल है. कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया. उदयपुर में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. अब उदयपुर कांड के मुख्य आरोपी रियाज के चार भाई एक साथ पहली बार न्यूज18 के कैमरे पर आए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे भाई को सजा मिलनी चाहिए. इस कांड के लिए उसको फांसी की सजा होनी चाहिए. भीलवाड़ा में उदयपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी रियाज का परिवार रहता है. रियाज के चार भाई यहां पर रहते हैं.
कुछ सालों पहले रियाज यहां से उदयपुर चला गया था और अपने ससुराल में रहने लगा. इसके बाद वह कभी-कभी अपने भाइयों से संपर्क करता था. इस हत्याकांड के बाद जैसे ही रियाज का नाम सामने आया उसके भाइयों का कहना है कि उसे सजा देनी चाहिए. उसने बिल्कुल गलत काम किया है. उसे फांसी होनी चाहिए.
परिवार से कम संपर्क करता था रियाज
परिवार का कहना है कि रियाज बहुत कम अपने परिवार के साथ संपर्क बनाए रखता था. अपने भाइयों में सबसे छोटा था रियाज. उसकी गतिविधियों का जिक्र करते हुए एक भाई ने कहा है कि पिछले तीन-चार सालों से रियाज गुमसुम सा रहने लगा था. 1 महीने पहले अंतिम बार मेरा रियाज से संपर्क हुआ था. वह घबराया हुआ सा था. वह तुरंत मुझे बस स्टैंड में बुला रहा था लेकिन मेरी उससे मुलाकात नहीं हो पाई. फिर उसके बाद रियाज से मेरी बात नहीं हो पाई. रियाज के भाइयों का कहना है कि हम बिल्कुल डरे हुए हैं. इस वारदात के बाद पहले हम अलग-अपने घर में रहते थे, लेकिन अब एक साथ इसी घर में रह रहे हैं. हम तो अब शर्म के मारे बाहर भी निकल नहीं सकते.
कन्हैया लाल की भांजी ने दिया बड़ा बयान
मृतक कन्हैया लाल की भांजी ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि “आरोपियों ने मेरे मामा को तड़पा-तड़पा कर मारा है. इनको फांसी की सजा होनी चाहिए और कुछ नहीं चाहिए. आज हमको मारा है, कल दूसरे को मारेंगे.. हम न्याय चाहते हैं. आरोपियों को फांसी हो. नहीं तो अन्य लोगों को इससे बढ़ावा मिलेगा. उनको ऐसी सजा मिलनी चाहिए आगे ऐसी घटना न हो. उनको ऐसी सजा मिलनी चाहिए राजस्थान में क्या देश में कोई ऐसा न कर पाए.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rajasthan news, Udaipur news
'Independence Day' से पहले सलमान खान ने 'आईएनएस विशाखापत्तनम' में बिताया खास दिन, देखें कमाल की PHOTOS
Akshara Singh Raksha Bandhan: अक्षरा सिंह ने सगे भाई के साथ-साथ Big Boss Ott के निशांत भट्ट को भी बांधी राखी
Urvashi Rautela PICS: उर्वशी रौतेला ने भाई को राखी बांध फैंस को बताई श्रीकृष्ण और द्रौपदी की मशहूर कहानी, जानिए