होम /न्यूज /राजस्थान /फोर्ब्स की मोस्ट पावरफुल महिलाओं की सूची में शामिल हुई उदयपुर की जलपरी भक्ति शर्मा

फोर्ब्स की मोस्ट पावरफुल महिलाओं की सूची में शामिल हुई उदयपुर की जलपरी भक्ति शर्मा

जलपरी भक्ति शर्मा। फाइल फोटो।

जलपरी भक्ति शर्मा। फाइल फोटो।

उदयपुर निवासी भक्ति शर्मा ने दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. तैराकी के क्षेत्र में लगातार नए कमाल करने वाली भक ...अधिक पढ़ें

    उदयपुर की नन्हीं जलपरी भक्ति शर्मा ने तैराकी के क्षेत्र में पुरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. उनकी इसी पहचान की वजह से फोर्ब्स की ओर से 2019 के लिए जारी कि गई 'मोस्ट पावरफुल' महिलाओं की सूची में भक्ति शर्मा को भी शामिल किया गया है.

    Surgical Strike 2.0: 'बॉर्डर' के फौजी सुनील शेट्टी ने कहा- 'बदला लेना जरुरी था'

    उदयपुर निवासी करीब 28 वर्षीया भक्ति शर्मा ने दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. तैराकी के क्षेत्र में लगातार नए कमाल करने वाली भक्ति की मेहनत के दम पर इस बार उन्हें फोर्ब्स 2019 की मोस्ट पावरफुल महिलाओं की सूची में शामिल किया गया है. इस सूची में सिने स्टार प्रियंका चोपड़ा और बॉक्सर मैरी कॉम भी शामिल हैं. भक्ति शर्मा का नाम इस सूची में आने के बाद वो काफी उत्साहित हैं और अपनी इस मेहनत को आगे भी जारी रखने की बात कह रही हैं. बकौल भक्ति शर्मा "कड़ी मेहनत के दम पर सफलता हासिल की जा सकती है".

    आदिवासी इलाके की इस बेटी का यह गीत सोशल मीडिया में जमकर हो रहा है वायरल, आप भी सुनें

    भक्ति की छोटी उम्र में बड़ी उपलब्धियां
    - 2006 में महज 16 साल की उम्र में इंगलिश चैनल पार किया .
    - दुनिया के सात समंदर और पांच महासागर में कर चुकी है तैराकी.
    - जुरिक लेक में इंटरनेशनल मैराथन में भी प्राप्त कर चुकी हैं गोल्ड मैडल.
    - सात समंदर और पांच महासागर में तैराकी करने वाली दुनिया की पहली महिला.
    - अंटार्टिका महासागर में सबसे लंबी तैराकी करने का है वर्ल्ड रिकॉर्ड.
    - सबसे छोटी उम्र में इंगलिश चैनल पार कर कहलाई 'नन्हीं जलपरी'.
    - अपनी मां के साथ इंगलिश चैनल पार करने वाली पहली महिला. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

    उदयपुर में आदिवासी जनता के लिए फिर गति पकड़ेगा 'गतिमान प्रशासन'

    सफल जिंदगी के पीछे मां का बड़ा योगदान
    महज 16 साल की उम्र में जलपरी के रूप में भक्ति ने अपनी पहचान पूरी दुनिया में बना ली और उसके बाद भक्ति कि सफलता की कहानी लगातार आगे बढ़ती गई. भक्ति अब ओलंपिक की तैयारी कर रही है और अमेरिका में रहकर अपनी पढ़ाई को भी आगे बढ़ा रही है. भक्ति शर्मा की सफल जिंदगी के पीछे उनकी मां का बहुत बड़ा योगदान रहा है. भक्ति की मां लीना शर्मा ही उनकी तैराकी की कोच रही हैं.

    VIDEO : अब लें उदयपुर की गोवर्धन सागर झील में भी बोटिंग का आनंद, हुआ उद्घाटन 

    गहलोत सरकार ने पलटा राजे सरकार का एक और फैसला, घटाया लोकायुक्त का कार्यकाल

    मांउट आबू राजभवन में चोरी, राज्यपाल ने डीजीपी को कहा- पुलिस गंभीरता से करे कार्रवाई

    सीएम गहलोत ने शहीदों के लिए नीलाम किए अपने उपहार, 1.50 करोड़ रुपए जुटाए

    भारत-पाक युद्ध-1965 की अनसुनी दास्तां, 9 बार ब्लास्ट करके सेना ने ग्रामीणों को दिया ये तोहफा

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Rajasthan news, Sports, Udaipur news, Water sports

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें