उदयपुर की नन्हीं जलपरी भक्ति शर्मा ने तैराकी के क्षेत्र में पुरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. उनकी इसी पहचान की वजह से
ने दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. तैराकी के क्षेत्र में लगातार नए कमाल करने वाली भक्ति की मेहनत के दम पर इस बार उन्हें फोर्ब्स 2019 की मोस्ट पावरफुल महिलाओं की सूची में शामिल किया गया है. इस सूची में सिने स्टार प्रियंका चोपड़ा और बॉक्सर मैरी कॉम भी शामिल हैं. भक्ति शर्मा का नाम इस सूची में आने के बाद वो काफी उत्साहित हैं और अपनी इस मेहनत को आगे भी जारी रखने की बात कह रही हैं. बकौल भक्ति शर्मा "कड़ी मेहनत के दम पर सफलता हासिल की जा सकती है".
- 2006 में महज 16 साल की उम्र में इंगलिश चैनल पार किया .
- दुनिया के सात समंदर और पांच महासागर में कर चुकी है तैराकी.
- जुरिक लेक में इंटरनेशनल मैराथन में भी प्राप्त कर चुकी हैं गोल्ड मैडल.
- सात समंदर और पांच महासागर में तैराकी करने वाली दुनिया की पहली महिला.
- अंटार्टिका महासागर में सबसे लंबी तैराकी करने का है वर्ल्ड रिकॉर्ड.
- सबसे छोटी उम्र में इंगलिश चैनल पार कर कहलाई 'नन्हीं जलपरी'.
- अपनी मां के साथ इंगलिश चैनल पार करने वाली पहली महिला. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
महज 16 साल की उम्र में जलपरी के रूप में भक्ति ने अपनी पहचान पूरी दुनिया में बना ली और उसके बाद भक्ति कि सफलता की कहानी लगातार आगे बढ़ती गई. भक्ति अब ओलंपिक की तैयारी कर रही है और अमेरिका में रहकर अपनी पढ़ाई को भी आगे बढ़ा रही है. भक्ति शर्मा की सफल जिंदगी के पीछे उनकी मां का बहुत बड़ा योगदान रहा है. भक्ति की मां लीना शर्मा ही उनकी तैराकी की कोच रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 07, 2019, 11:55 IST