राजस्थान के उदयपुर में फतहसागर झील के रानी रोड पर देर रात एक अनियंत्रित कार अचानक झील में जा गिरी. इसमें दो युवक सवार थे, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृत युवक की पहचान फतहपुरा निवासी विकास मोदी के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बड़ी टी पॉइंट से आगे मोड़ पर तीन-चार बैरीअर टूटी हुई थी. तभी एक तेज गति से आई सफेद रंग की बीएमडब्ल्यू कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और झील में जा गिरी.
पानी में जाकर लोगों ने किसी तरह कार का गेट खोलकर घायल और मृतक को बाहर निकाला. इसके बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिसकर्मी भारत सिंह ने बताया कि बड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से झील से बीएमडब्ल्यू कार को भी बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इस हादसे से सवाल खड़ा होता है कि झील के संरक्षण के नाम पर सरकार करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है, लेकिन दूसरी तरफ फतहसागर पर टूटी बैरीअर तक की सुध लेने वाला कोई नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 06, 2017, 15:22 IST