होम /न्यूज /राजस्थान /Udaipur News: डीएम ऑफिस के बाहर यह शख्स घोड़े लेकर पहुंचा प्रदर्शन करने, ये है वजह

Udaipur News: डीएम ऑफिस के बाहर यह शख्स घोड़े लेकर पहुंचा प्रदर्शन करने, ये है वजह

उदयपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर पर जब मुआवजा राशि की मांग करने मालिक पहुंचा तो वह अपने साथ अन्य घोड़े भी ले कर आया. इस अनूठ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-निशा राठौड़
उदयपुर. लेक सिटी में पायल घोड़ी की मौत पर मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को अनूठा प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान घोड़ी के मुआवजे की मांग को लेकर घोड़ों के साथ प्ररदर्शन किया गया. उदयपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे घोड़े के मालिक का कहना था की पायल घोड़ी जिसकी जिसकी शादी में करंट लगने से मौत हो गई थी, वह गर्भवती थी.

घोड़े लेकर पहुंचा प्रदर्शन करने

उदयपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर पर जब मुआवजा राशि की मांग करने मालिक पहुंचा तो वह अपने साथ अन्य घोड़े भी ले कर आया. इस अनूठे प्रदर्शन को देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट के बाहर मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया.
4 माह की गर्भवती थी पायल

करंट लगने से पायल (घोड़ी) की मौत हो गई. इसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया कि वह 4 माह की गर्भवती थी. लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई. पीड़ित की मांग थी कि उसके लिए उचित मुआवजा मिलना चाहिए.
कैसी हुई पायल घोड़ी की मौत

28 जनवरी को खांजीपीर बीड़ा की घोड़ी पायल को बारात में लेकर आया था. बारात संजय गार्डन से मस्तान बाबा रोड स्थित फ़तेह विलास गार्डन में लेकर आये थे. दुल्हे को स्टेज पर उतरने के बाद ही घोड़ी को बहार ले जाते समय स्टेज के पास ही जमीन पर विद्युत के खुले तार पड़े होने से घोड़ी को करंट लग गया और घोड़ी जमीन पर गिर गयी. वहीं मौके पर ही करंट लगने से तड़प तड़प कर पायल (घोड़ी) की मौत हो गई.

Tags: Rajasthan news, Udaipur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें