उदयपुर. टूरिस्ट सिटी उदयपुर से दिल को झकझोर देने वाला वाकया सामने आया है. शहर के सबसे व्यस्ततम और ओल्ड सिटी के प्रमुख बाजार मालदास स्ट्रीट के समीप सड़क किनारे भीख मांग कर गुजर-बसर कर रहे एक युवक को कार से घसीटने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बताया जा रहा है कि कार सवार युवकों ने शख्स को तेज रफ्तार कार के साथ करीब 200 फीट तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान हेमराज के तौर पर की गई है. दिल दहला देने वाली यह घटना शनिवार रात की है.
जानकारी के अनुसार, एक कार तेज रफ्तार में आई और हेमराज को टक्कर मारते हुए करीब 200 फीट तक घसीटते हुए आयुर्वेद हॉस्पिटल तक ले गई. उसके बाद रोड पर गंभीर अवस्था में पड़े इस युवक को स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान हेमराज की मौत हो गई. पहले पुलिस इस घटना को अज्ञात वाहन से हुआ हादसा मानकर जांच कर रही थी, लेकिन इस बीच सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद कार सवार युवकों की अमानवीयता उजागर हो गई. पुलिस ने मृतक की पहचान हेमराज के रूप में की है जो सीसारमा इलाके का निवासी था. अब पुलिस कार नंबर की जानकारी जुटाकर युवकों की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि कार में 4 युवक सवार थे.
बजरंग दल कार्यकर्ता के सिर में मारी 3 गोली, मौके पर ही मौत, CCTV फुटेज में भागते दिखे 2 युवक
कार सवार युवकों ने हेमराज को बेहद निर्मम तरीके से काफी दूरी तक घसीटा, जिससे उसकी गर्दन और पसलियां टूट गई थीं. इसी के चलते उसकी मौत हो गई. यही नहीं हेमराज के सिर में और शरीर के अन्य हिस्सों में भी काफी चोट लगी है. हेमराज के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. अनाथ हेमराज मालदास स्ट्रीट में भीख मांग कर अपना गुजारा चलाता था. पुलिस ने परिवार में कोई न होने के चलते वैकुंठ धाम सेवा संस्थान से हेमराज का अंतिम संस्कार करवाया है.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी के कंझावला इलाके में कार सवार कुछ युवकों ने स्कूटी सवार युवती को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए थे. इस अमानवीय घटना में युवती की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठे थे. अब इसी तरह की घटना उदयपुर में सामने आई है. शख्स को कार से तकरीबन 200 फीट तक घसीटा गया, लेकिन इस दौरान कार सवार युवकों को इसका पता तक न चल सका. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. कार सवार युवकों की तलाश की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Jaipur news, Udaipur news
'अंधाधुन' से लेकर 'देव डी' तक, OTT पर मौजूद हैं 5 शानदार डार्क कॉमेडी फिल्में, जितनी बार देखिए मन नहीं भरेगा
World Theatre Day: हिमानी शिवपुरी से पंकज त्रिपाठी तक, बड़े पर्दे पर छा चुके इन सितारों का पहला प्यार है थिएटर
Celeb Education: इंग्लैंड से पढ़ाई, बिजनेस की डिग्री, नेता संग डिनर डेट के बाद चर्चा में एक्ट्रेस