उदयपुर के कोर्ट चौराहे पर शनिवार को एक विक्षिप्त महिला प्रसव पीड़ा से घंटों परेशान रही और उसने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया. इस घटना के बाद मौके पर बड़ी तादाद में लोग जमा हो गए.
विक्षिप्त महिला द्वारा शहर के मुख्य चौराहे की सड़क पर बच्चा देना लोगों में खासा कोतूहल का विषय बन गया. इस दौरान लोगों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी, लेकिन हमेशा जननी सुरक्षा की बात करने वाला स्वास्थ्य महकमा 1 घंटे तक एंबुलेंस मौके पर नहीं भेज पाया.
इस दौरान मौके पर जमा हुई भीड़ में से कुछ लोगों और मौके से गुजर रहे दो नर्सिंग कर्मियों ने अपनी मानवता का परिचय देते हुए प्रसूता महिला को एक ऑटो बैठाकर उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भिजवाया, जहां उसका इलाज जारी है.
वहीं विक्षिप्त महिला इस चौराहे पर कैसे पहुंची इसको लेकर किसी के पास कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इस पूरे मामले के बीच आखिर सवाल यह खड़ा हो गया है कि महिला गर्भवती कैसे हुई है. इस बात को लेकर लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं. साथ ही अगर महिला पिछले 9 महीने से अपनी कोख में बच्चा लेकर घूम रही थी तो इस पर किसी का ध्यान क्यों नहीं गया.
हालांकि अभी महिला का उपचार किया जा रहा है और वह कुछ भी बताने की हालत में नहीं है. इसके अलावा अच्छी बात ये है कि बच्चा स्वस्थ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 23, 2017, 16:56 IST