होम /न्यूज /राजस्थान /सेनेटरी नैपकिन का जबरदस्त बिजनेस कर रहीं महिलाएं, कोविड की मजबूरी में शुरू किए काम ने बनाया अमीर, जानें इनकम

सेनेटरी नैपकिन का जबरदस्त बिजनेस कर रहीं महिलाएं, कोविड की मजबूरी में शुरू किए काम ने बनाया अमीर, जानें इनकम

उदयपुर शहर के बड़गांव ग्राम पंचायत की रहने वाली 13 महिलाओं के ग्रुप में कोविड काल के समय सेनेटरी नैपकिन घर पर बनाना शुर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: निशा राठौड़
उदयपुर.
कोरोना काल का समय कई लोगों के लिए अलग-अलग तरीके से सामने आया था. लेकिन सभी ने उन चुनौतियों का डटकर सामना किया. कुछ ऐसा ही उदाहरण उदयपुर की महिलाएं हैं. जिन्होंने कोविड़ पेंडमिक के समय काम नहीं मिलने के चलते घर पर सेनेटरी नैपकिन बनाना शुरू किया और आज लाखों की कमाई कर रही है.

उदयपुर शहर के बड़गांव ग्राम पंचायत की रहने वाली 13 महिलाओं के ग्रुप में कोविड काल के समय सेनेटरी नैपकिन घर पर बनाना शुरू किया. इसके बाद इन्हें देशभर के हिस्सों से आर्डर मिलने लगे और आज यह महिलाएं प्रतिवर्ष करीब 1 से डेढ़ लाख अतिरिक्त आय कमा रही है.

बायोडिग्रेडेबल वेस्ट से तैयार कर रही पैड
बड़गांव स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष दुर्गा देवी ने बताया कि उनके द्वारा जो सेनेटरी नैपकिन तैयार किए जा रहे हैं वह बायोडिग्रेडेबल वेस्ट से तैयार किए जा रहे हैं. इसके अंदर बनाना फाइबर और कपड़े का इस्तेमाल कर तैयार किए जाते हैं जो पूरी तरीके से पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है. महिलाएं इन दिनों इस तरीके के नैपकिनखरीदना काफी पसंद करती है. इनकी खास बात यह भी है कि यह जल्दी सुख भी जाते हैं. साथ ही इनका प्रयोग 1 साल तक किया जा सकता है.

13 महिलाओं की टीम करती है काम, 1 दिन में सो पैड बना लेती है प्रति महिला
दुर्गा देवी ने बताया कि उन्होंने जब इस कार्य की शुरुआत की थी तब काफी कम महिलाएं थी. इसके बाद अब करीब 13 महिलाएं इस ग्रुप में जुड़ी हुई है. जो सेनेटरी नैपकिन बनाने का कार्य कर रही है. यें सब महिलाएं अपने-अपने घर पर ही यह कार्य करती है और दिन के करीब 100 पैड बना लेती है. इनका कार्य ऑर्डर्स पर निर्भर करता है. जितने अधिक ऑर्डर्स मिलते हैं महिलाओं द्वारा उतना कार्य किया जाता है. देशभर के कई हिस्सों से साल भर ऑर्डर्स आते रहते है.

Tags: Rajasthan news, Udaipur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें