दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट महोत्सव का सोमवार को शुभारम्भ हुआ. वण्डर सीमेंट द्वारा आयोजित हो रहे इस क्रिकेट महोत्सव के रोड शो को हरी झंडी दिखाई गई.
वण्डर सिमेंट के निदेशक विवेक पाटनी ने रोड शो को रवाना किया जो राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश के करीब तीन सौं जगहों पर प्रतिदिन सौं किमी की यात्रा करेगा और लोगों को क्रिकेट के प्रति जागरूक करेगा. इस दौरान 16 टीमों का चयन करके 15 मैच खेले जाएंगे.
क्रिकेट कि इस अनूठी प्रतियोगिता में तीन राज्यों के करीब पचास हजार खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें तहसील स्तर पर होने वाले मैच के बाद जिला स्तर की टीमों का चयन होगा.
प्रतियोगिता का फाइनल मैच उदयपुर में आयोजित होगा, जिसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को एक लाख रुपए देने की घोषणा पहले ही कपिल देव द्वारा कि जा चुकी है. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य गलियों में निखरने वाली प्रतिभाओं को एक मैदान प्रदान करना हैं, जिसके मार्फत उनके बेहतरीन खेल का गवाह दुनिया बन सके.
दूसरी बार आयोजित हो रही इस अनूठी प्रतियोगिता में इस बार टीम में महिला खिलाड़ी को शामिल करने पर सात रन का बोनस देने की भी घोषणा की है. वहीं खेल को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का कदम सराहनीय बताया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 06, 2017, 14:26 IST