राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जोधपुर में पाली रोड पर स्थित अर्बन हाट में इन दिनों हस्त निर्मित उत्पादकों की प्रदर्शनी लगी हुई है जिसमें शहर के साथी ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया है राजस्थान शासन की ओर से इस वर्ष भी इसकी शुरुआत की गई है जिससे हस्त निर्मित उत्पादकों को भी बढ़ावा मिल रहा है
रिपोर्ट- मुकुल परिहार
जोधपुर. राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जोधपुर सिर्फ खानपान और पर्यटन के क्षेत्र में ही अपनी अलग पहचान नहीं रखता बल्कि यहां की हस्तनिर्मित वस्तुएं भी पर्यटकों को आकर्षित करती है. इन दिनों जोधपुर के पाली रोड पर अरबन हाट में चल रहे अर्बन हाट मेले में हस्तशिल्प से लेकर बहुआयामी उत्पादों का प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. इसके साथ ही मेला स्थल पर लगे सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने का भी जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. मेले में प्रवेश करते हुए मंच पाण्डाल के सामने ही सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया है. जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग सेल्फी ले रहे हैं.
मेले में बड़े पैमाने पर हस्तनिर्मित उत्पादों की दुकानें सजी हुई हैं, जिनमें घर-परिवार से लेकर परिवेश और फैशन, सौन्दर्य तक से संबंधित सामग्री प्रदर्शित एवं विक्रय के लिए उपलब्ध है. इसमें पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न जिलों के साथ ही राजस्थान के अन्य जिलों तथा देश के विभिन्न प्रान्तों से आए हस्तशिल्पियों और व्यापारियों ने विभिन्न प्रकार की सामग्री की दुकानें लगाई हैं. इनमें कई दुकानदार एवं हस्तशिल्पी अमृता हाट में पिछले वर्ष भी आए थे. अमृता हाट मेले में इनके साथ ही महिलाओं के विकास तथा बहुमुखी कल्याण की दिशा में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है.
मेले में लगा पंडाल कर रहा आकर्षित
अर्बन हाट मेले के मुख्य मंच में योजनाओं की जानकारी देने वाले फ्लेक्स प्रदर्शित होने के साथ ही इन्दिरा महिला शक्ति शिक्षा सेतु योजना, मुख्यमंत्री , महिला अधिकारिता से जुड़ी योजनाओं व उनके संरक्षण, शिक्षा व प्रशिक्षण, स्वावलम्बन, सुविधाओं, स्वास्थ्य, सुरक्षा आदि तमाम प्रकार की सेवाओं तथा उड़ान योजना आदि पर प्रचार साहित्य का वितरण किया जा रहा है.रोजाना बड़ी संख्या में लोग इनका लाभ प्राप्त कर रहे हैं इनके साथ ही विभागीय पूछताछ काउन्टर पर अमृता हाट मेले तथा महिला उथान की योजनाओं के बारे में जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जा रहा है. महिला अधिकारिता विभागीय कर्मिकों द्वारा इस संबंध में लोगों को जानकारी देने के साथ ही इन योजनाओं का लाभ पाने की प्रक्रिया, आवेदन पत्रों आदि के बारे में भी समझाईश की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news
सबसे ज्यादा जीत MI के नाम, विनिंग प्रतिशत में CSK को पहला स्थान, जानें अब तक कैसा रहा सभी टीमों का प्रदर्शन
Samantha ने ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिखाया स्टनिंग अवतार, देखते ही कायल हुए लाखों फैंस, वायरल हो रहीं PICS
कौन हैं मैथ्यू शॉर्ट... जो पंजाब किंग्स में बेयरस्टो के होंगे रिप्लेसमेंट... जानिए टैलेंटेड ऑलराउंडर के बारे में सबकुछ